![]() |
कलेक्टर श्री सिंह ने हंडिया और जोगा में नर्मदा तट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया vyavasthaon ka jayja liya Aajtak24 News |
हरदा - कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के साथ नर्मदा तट पर स्थित ग्राम हंडिया और जोगा का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री मयंक जैन को निर्देश दिए कि हंडिया मे नर्मदा नदी के तट पर स्थित घाट पर होमगार्ड के सैनिक पर्याप्त संख्या में तैनात रखें। उन्होंने नर्मदा नदी के जल स्तर पर लगातार नजर रखने के लिए भी कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने हंडिया के तहसीलदार और होमगार्ड के कमांडेंट को निर्देश दिए कि अतिवर्षा की दशा में उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए नर्मदा तट पर स्थित ग्रामों में नागरिकों की सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम रखे जाएं। उन्होंने पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट और नावों की व्यवस्था के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान निर्देश दिए कि नर्मदापुरम जिले में स्थित बांधों के गेट खोलने और वहां से पानी छोड़े जाने की जानकारी लेते रहें। उन्होंने ग्राम जोगा में वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय कर्मचारी वर्षा ऋतु में मुख्यालय पर ही रहें।