कोण्डागांव पुलिस ने किया चोरी के आरोपी श्याम विश्वकर्मा को गिरफ्तार Vishwakarma ko giraftar Aajtak24 News

कोण्डागांव पुलिस ने किया चोरी के आरोपी श्याम विश्वकर्मा को गिरफ्तार Vishwakarma ko giraftar Aajtak24 News 

कोण्डागांव - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 28.07.2024 को प्रार्थी नथलु मरकाम ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28/07/2024 के प्रातः 04:00 बजे अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के घर के हाल में रखे पर्स से 8000 रूपये को निकाल कर भाग रहा था की प्रार्थी जग गया जिसे देखकर चोर भागने लगा, जिस पर नथलु राम के द्वारा चोर को पकड़ने का प्रयास किया गया, तब चोर ने नथलू को आहत कर हाथ छुड़ा कर मौके से भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

 मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार (भा0पु0से0) के द्वारा जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हिदायत दिया गया, जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में अज्ञात चोर का पता तलास किया गया, जो की मुखबिर की सूचना पर संदेही श्याम उर्फ घनश्याम विश्वकर्मा पिता श्री शंकर विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष जाति लोहार निवासी जामकोटपारा से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जिसने अपराध करना स्वीकार किया। अपराधी के कब्जे से चुराई हुए पूरी रकम 8000 रु को पेश करने पर विधिवत जप्त कर श्याम उर्फ घनश्याम विश्वकर्मा पिता श्री शंकर विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष जाति लोहार निवासी जामकोटपारा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसे रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक दिनेश पटेल, राजकुमार कोमरा, प्रधान आरक्षक 249 मिथलेश रजक, 75 हिरामन नाग आरक्षक 334 दिनेश नेताम, आर0 407 तोमेश ठाकुर का विशेष योगदान रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post