![]() |
वार्ड हजरत खानशाहवली के रहवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर, मूल भूत सुविधा से वंचित vanchit Aajtak24 News |
खंडवा - वार्ड क्रमांक 36 पहले वार्ड क्रमांक 35 में था और 20 साल तक भारतीय जनता पार्टी का पार्षद रहा है तब से ही ये उपेक्षित रहा है आज खंडवा शहर का सबसे बड़ा वार्ड क्रमांक 36 हजरत खानशाह वली वार्ड है वर्तमान में वार्ड पार्षद शब्बीर कादरी निर्दलीय जीते कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को पराजीत कर परन्तु आज सम्पूर्ण वार्ड की उपेक्षा बरक़रार है, इस वार्ड में सड़क, पानी, नाली, बिजली ,गंदगी, काचरो का ढेर, कीचड़, कच्ची नलियों से बहता, गंदा पानी, आवारा सूअर, आवारा कुत्तों की फोज इन सब समस्या से पिछले 20 वर्षो से वार्ड के निवासी जूझ रहे हैं।
मानो कोई लवारसी वार्ड हो किसी भी जनप्रतिनिधि को चाहे सांसद, विधायक, महापोर,अधिकारी को
कोई सरोकार नहीं है इस वार्ड की जनता एक प्रकार से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं कोई विकास नहीं ? स्वर्गीय रमेश गुजर पार्षद ने जरूर ख़ानशाह वाली दरगाह के पीछे गली नम्बर एक में नाली निर्माण स्वीकृत करा कर बनवाया कार्य पूरा हुआ भी नही था की नगर निगम चुनाव घोषणा हो गई ठेकेदार ने बताया आचार सहिता लग गई है चुनाव बाद बाकी निर्माण कार्य होगा? वो अधूरी नालिया आज तक अधूरी है सी एम हेल्प लाईन पर कई बार शिकायत दर्ज़ कराई, परंतु नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा हर बार शिकायत बंद करा दी जाती है क्यों कि सी एम हेल्प लाईन और खंडवा नगर निगम भवन निर्माण विभाग की मिली भगत से ये खेल खेला जाता रहा इस वार्ड में लगभग 15 कालोनी है जिसमे से कई कालोनी डारवेशन है नगर निगम जल कर, संपत्ति कर वसूलता है, सुविधा के नाम पर उदासीन, वार्ड में सफाई कर्मी तैनात नही है।
दरगाह के पास शासकीय अब्दुल कलाम उर्दू कन्या शाला के इर्द गिर्द गंदगी का अंबार, सुअर, कुत्ते की चहल पहल कीचड़ का अंबार व्याप्त है शाला के ज़िम्मेदार को कोई सरोकार नहीं, इस स्कूल की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य जारी है यहां के रहवासियों में रास्ते को लेकर विरोध है? स्वर्गीय सैय्यद जाकिर अली ने इस कालोनी के लिए जो गाढ़ी भर का रास्ता छोड़ा था उस पर शाह परिवार ने लैट्रिन बाथरूम बना रखे हैं, इधर स्कूल बाउंड्री वॉल के लिए चुने की लाईन डाल दी, उससे छेत्र के रहवासी के आने जाने के रास्ते को लेकर विरोध है, छेत्रवासियो ने सयुक्त हस्ताक्षर कर एक आवेदन अनुविभागीय दंड आधिकारी को दिया है शासन, प्रशासन को इस और ध्यान दें कर आवश्यक कार्यवाही करना चाहिए। इन सब समस्याओं से ऊबकर वार्ड पार्षद शब्बीर कादरी की अगुवाई में वार्ड के निवासी नगर पालिका निगम आयुक्त के पास अपनी समस्या ले कर गए इसके पहले भी कई बार वार्ड वासी निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया है।