खरगोन पुलिस ने की अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही tashkaron ke viruddh karyawahi Aajtak24 News

खरगोन पुलिस ने की अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही tashkaron ke viruddh karyawahi Aajtak24 News 

  

खरगोन - श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा आदेशानुसार अवैध गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना गोगावां चौकी अहिरखेड़ा पर अवैध गौवंश तस्कर के विरूद्व कार्यवाही की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 30.07.2024 को थाना गोगावां चौकी अहिरखेड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, पिकअप वाहन MP11G6225, जिसमे क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश है जो थोड़ी देर के बाद रेहगांव आदर्श पब्लिक स्कुल के पास ग्राम अंदड से होकर गुजरने वाली है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा तत्काल नाकाबंदी की गई व पिकअप वाहनो के आने का इंतजार किया गया =। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार पिकअप वाहन MP11G6225 को रेहगांव आदर्श पब्लिक स्कुल के पास ग्राम अंदड पर नाकाबंदी कर रोका गया व उसमे बैठे 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया । पकड़े गए पिकअप वाहनो को चेक करने पर पिकअप वाहन क्रूरतापूर्वक 02 गाये व 04 केड़ी भरे हुए पाए गए। पकड़े गए पिकअप वाहन चालक व उसमे बैठे दो अन्य व्यक्तियों से गौवंश परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेजों का पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया। पकड़े गए पिकअप वाहन मे बैठे तीनों व्यक्तियों से उनका नाम नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने पेमा पिता झबरसिंह भील, मुकेश पिता सरदार चौहान एवं दशरथ पिता खुरोबसिंग चौहान का होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने मौके पर से पिकअप वाहन व 06 गौवंश को जप्त किए गए । पुलिस टीम के द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 320/24 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिरोध अधिनियम 2001 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।


जप्तशुदा मशरुका 

1. कुल गौवंश संख्या 06 कीमत लगभग 42 हजार रुपये

2. पिकअप वाहन किमती लगभग 05 लाख रुपये का जप्त


 गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम 

1. पेमा पिता झबरसिंह भील उम्र 28 साल निवासी सेमलकुट खाना चैनपुर

2. मुकेश पिता सरदार चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम खारिया चौकी हेलापडावा

3. दशरथ पिता खुरोबसिंग चौहान उम्र 22 साल निवासी ग्राम खारिया चौकी हेलापडावा


पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक दिनेश सोलंकी के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उनि गजेन्द्रसिह चौहान, उनि रामदास निगवाल, प्रआर. 423 पंढरी, आर, 866 विमल, आर. 746 राजेश व पुलिस चौकी स्टाफ अहिरखेड़ा का विशेष योगदान रहा ।



Post a Comment

Previous Post Next Post