बिजली कंपनी के साहब ने इंदौर लौटने के लिए अन्य विभाग के अधिकारी से करवाई सिफारिश sifarish Aajtak24 News

 

सर्विस का हर प्रमोशन इंदौर से ही लिया है साहब ने 

इंदौर - लंबी शिकायतों के बाद इंदौर से समीपस्थ जिले में हकाले गए बिजली कंपनी के साहब इंदौर लौटने को बेताब हैं। इंदौर की मलाईदार कुर्सी पर लौटने के लिए साहब सभी कोशिश कर रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि साहब ने एक अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का वर्षों से अटका काम पूरा कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी ने जब इसका धन्यवाद देने को उनसे चर्चा की तो साहब ने वरिष्ठ अधिकारी को अपनी पूरी कहानी बता दी। साथ ही इंदौर लौटने के लिए वरिष्ठ अधिकारी से बिजली (ऊर्जा) विभाग के उच्च अधिकारी को रिकमेंड करने की गुजारिश की। इसे स्वीकाराते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारी को फोन घनघनाते हुए साहब को इंदौर लौटने का सेटअप जमवाया। जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ये साहब अपनी सर्विस में 90 फीसदी समय इंदौर में ही पदस्थ रहे। साहब ने इंदौर से ही हर प्रमोशन लिया। साहब यहीं से लाइनमैन से इंजीनियर, फिर डीई और इसके बाद भी  उच्च पद पर इसी इंदौर में आसिन हुए। कभी दूसरे जिले में जाना भी पड़ा तो महीने दो महीने का टूर किया। फिर उच्च अधिकारियों से सेटअप कर इंदौर लौट आए। वर्तमान में भी साहब इंदौर लौटने के तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। जब किसी दूसरे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारी को फोन लगाया तो उन्होंने आला अधिकारी को फोन लगाते हुए साहब को इंदौर में लाने के लिए सेटअप करवाया। सूत्र बताते हैं कि साहब इंदौर लौटने के लिए सांवेर रोड की एक कॉलोनी में प्लाट दिलवाने की भी डील कर चुके हैं। अब देखना है कि साहब का इंदौर लौटने का कार्यक्रम कब जमता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post