![]() |
कलेक्टर ने की हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणामों की समीक्षा samiksha Aajtak24 News |
नीमच - कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत के सीईओ गुरु प्रसाद ने जिले के शासकीय हायर सेकेण्डरी तथा हाई स्कूलो की कक्षा 10वी व 12वी के परीक्षा परिणामों की सोमवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में समीक्षा की। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षा सत्र2023 की तुलना में सत्र 2024 का परीक्षा परिणाम कम होने के कारण व इस वर्ष परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए किये जा रहे प्रयासों पर समस्त प्राचार्यों से वन टू वन चर्चा की । परीक्षा परिणाम विषयवार भी देखा। कलेक्टर ने परीक्षा परिणाम उन्नयन करने के लिए अनेक टिप्स दिये। उन्होने प्रत्येक 15 दिवस में राज्य से निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार जिले से प्रश्न पत्र तैयार करने तथा प्रत्येक विद्यालय में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में टेस्ट करवाकर उसका परिणाम तैयार कर समीक्षा करने के निर्देश दिये। अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कम रिजल्ट वाले स्कूलों को जिला अधिकारियों तथा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आवंटित करने के निर्देश भी दिये। उन्होने विद्यालय तथा जिले का कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत व 12वी का 85 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित करके कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने कहा कि कोई भी बच्चा कमजोर नही होता, प्रत्येक बच्चे पर ध्यान दे। उनकी विषयगत कमजोरी को देखे व दूर करे। उन्होने सभी प्राचार्यों से अपने-अपने विद्यालय के परीक्षा परिणाम का लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्रर्ति करने के निर्देश दिए।