![]() |
डॉ. भारती दुबे को योग में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया kiya Aajtak24 News |
इंदौर - प्रख्यात योग प्रशिक्षक 46 वर्षीय इंदौर की डॉ. भारती दुबे ठाकुर को मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की और से योग विषय में डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। आज यहॉ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि डॉ. भारती दुबे ठाकुर जो कि एक योग प्रशिक्षक हैं, को इनकी योग से जुड़ी विगत 15 वर्षों के अनुभवों एवं विशेषज्ञता के लिये यह सम्मान मिला है। बतादें कि डॉ. भारती दुबे ठाकुर ने कईयों को योग में प्रशिक्षित किया और मार्गदर्शन दिया है, विशेष रूप से महिलाओं को, जिन्हें डॉ. भारती दुबे ठाकुर के मार्गदर्शन में उनके स्वास्थ्य और जीवनशैली को सुधारने के लिए योग द्वारा मदद मिली। पिछले दशक में डॉ. भारती ठाकुर ने स्कूल और कार्यालयों में योग संबंधित वर्कशॉप कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जनता को योग के विविध लाभों के बारे में जागरूक किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान दिया, दिनचर्या कार्यों और योग प्रथाओं के बीच संबंध को ज़ोर दिया। डॉ. भारती दुबे ठाकुर का यह मानना है कि महिलाओं को उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत को प्राथमिकता देना चाहिये और दिनचर्या में योग का अभ्यास नियमित करते रहना चाहिए। डॉ. भारती दुबे ठाकुर की इस उपलब्धि के लिये उनके परिजनों एवं मित्रों ने बधाई प्रेषित की है।
बतादें कि मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा समारोह में डॉ. अशोक कुमार गड़िया अध्यक्ष, मेवाड़ समूह के संस्थान चांसलर, मेवाड़ विश्वविद्यालय, डॉ. एस. अदिनारायण, पीएचडी डेप्यूटी प्रवर्तन अधिकारी (आर) प्रवर्तन निदेशालय (ED) भारत सरकार, नई दिल्ली और ज्यूरी, डॉक्टोरल मॉनिटरिंग बोर्ड मैरिलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, माननीय बसेम एफ. हेलिस काउंसलर फिलिस्तीन के दूतावास, डॉ. अबेद इलराजेग अबु जेजर फिलिस्तीन दूतावास मीडिया सलाहकार, डॉ. टांजैर वशिष्ठा लेडी ऑफ होनर मान्यवर प्रतिनिधि शांति एवं खेल परिषद, अफगानिस्तान (भारत में), श्री प्रदीप खत्री, एचपीएस हरियाणा के उप पुलिस अधीक्षक, डॉ. विक गैफनी निदेशक (एशिया / पेसिफिक) कवेती लॉ फर्म, ऑस्ट्रेलिया और सेनेटर, मैरिलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, एडवोकेट नवनीत मोमी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी कानून विशेषज्ञ एलएलएम, मैंचेस्टर विश्वविद्यालय, इंग्लैंड, मिस्टर चार्ल्स थॉमसन सीनियर जर्नलिस्ट, सिडनी ऑस्ट्रेलिया और सदस्य, डॉक्टोरल मॉनिटरिंग बोर्ड मैरिलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, डॉ. परीन सोमानी निदेशक लंदन संगठन ऑफ स्किल डेवलपमेंट (एलओएसडी), यूके, मिस्टर्स ब्रांका वैन डेर लिंडेन लेखक, साइप्रस और सेनेटर, एमएसयू, संयुक्त राज्य अमेरिका, प्रोफ़ेसर डॉ. पी.के. राजपूत पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैडिला और एशिया हेड, मैरिलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, मिस्ट्रेस सिम्मी हार्डिंग सीईओ ग्लोबल एजुकेशन बोर्ड, संयुक्त राज्य अमेरिका मुख्य शिक्षा अधिकारी वाईजीय सिखानेवाला एकेडमी और सेनेट सदस्य, मैरिलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी (एमएसयू), डॉ. एवजेनिया झारिकोवा प्रोफ़ेसर और अंतरराष्ट्रीय एकेडेमीशियन ओडेसा, यूक्रेन और सदस्य, डॉक्टोरल मॉनिटरिंग बोर्ड एमएसयू, यूएसए, रिंगो गॉस्लर प्रमाणित नेतृत्व और टीम प्रशिक्षक, जर्मनी और यूएसए के संत, डॉ. नेल्ली फारदोनोवा प्रसिद्ध शिक्षाविद, रूस आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।