नगर पालिका आमले ने कचरा फेंकने वालों पर की कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News

 

नगर पालिका आमले ने कचरा फेंकने वालों पर की कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News 

सीहोर - आनंद डेरी से बस स्टैंड जाने वाले रोड़ के कोने पर लोगों ने कचराघर बना रखा था। नपा द्वारा रोजाना सफाई कराने के बाद भी यहां रोजाना कचरा व गंदगी का साम्राज्य रहता था। नपा ने यहां सफाई कराके एक बोर्ड लगा दिया है जिस पर साफ साफ शब्दों में लिखा है कि कचरा फेंकने पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा। आज नपा के अतिक्रमण प्रभारी तिलक खाती व अमले ने ठेले में भरकर लाये 4 बोरो में भरा कचरा फेंकते रंगे हाथों पकड़ लिया। इतना ही नहीं जिस व्यापारी के यहां का यह कचरा था,उन पर 5000 रुपये का जुर्माना भी किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post