नालों की सफाई न होने से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसा ghusa Aajtak24 News

 

नालों की सफाई न होने से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसा ghusa Aajtak24 News 

बेमेतरा - जिला के नगर पंचायत थान खम्हरिया में लापरवाही बरसात में नाली की सफाई ना करने से बरसात का नाली का पानी लोगो के कच्चे घरों में घुस रहा, जिससे नगर में अनेक तरह के बीमारियां उत्पन्न हो रही है। नगर पंचायत में जानकारी देने के बाद भी नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्थल के निरीक्षण का भी कष्ट नहीं उठाया और ना ही सफाई कर्मी भेजे गए, नगरीय निकाय के लोगो का कहना है कि शासन प्रशासन को मकान में दब कर किसी के मरने का इंतजार है।



आज तक 24 न्यूज़ की खबरों से अपडेट रहने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें

72229 80687




Post a Comment

Previous Post Next Post