![]() |
8 दिन पहले गुमशुदा हुए युवक का अभी तक कोतवाली पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई pai Aajtak24 News |
श्योपुर - श्योपुर कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी मामले में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।वहीं गुमशुदा हुए युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, लापता युवक के भाई आनंद ओझा ने कहा की भाई का व्यापार को लेकर पहले श्योपुर के कुछ जड़ी बूटी के व्यापारियों से वीवाद हुआ था। कुछ समय पहले भाई की जड़ी बूटी की फर्म के नाम का उपयोग कुछ फर्जी लोगो के द्वारा किया गया था, हमे संदेह है इस घटना के पीछे व्यापार को लेकर किसी ने भाई के साथ वारदात की है। गुमशुदा युवक के परिजनों के साथ आज सैकड़ों की संख्या में कराहल के नागरिकों ने एसडीओपी बड़ौदा से कराहल थाने में मिलकर अनिल ओझा को जल्द से जल्द ढूढने की मांग की है। वहीं एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना बड़ौदा ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करने की बात कहीं है।
आज तक 24 न्यूज़ की खबरों से अपडेट रहने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
72229 80687