आदतन अपराधी ने गोदाम में घुसकर लूटपाट कर जान से मरने की धमकी दी di Aajtak24 News |
शहडोल - सोहागपुर थाना क्षेत्र के सोहागपुर परिहार ट्रेडर्स के पीछे गोदाम में अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा एक लाख रुपए नगद छीन कर जन से मरने की धमकी देते हुए मारपीट व तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा सोहागपुर थाने में दर्ज करायी गयी है। पीड़ित नुरुल हुसैन उर्फ गुड्डू पिता स्व.सकील अहमदा रीवा रोड परिहार ट्रेडर्स के पीछे का निवासी हूँ मेरे घर के बगल मेरी काई मेटल की दुकान है आज दिनाँक 19/07/24, दोपहर के वक्त सदीक अंसारी आपने भाई उमर अंसारी, अब्दुल रहमान, अब्दुल करीम, औरंगजेब और साथियों के साथ हथियार लेकर पहुँचा और मुझसे गली देते हुए चाकू की नोक पर मुझसे एक लाख की नगद राशि छीन ले गया ।वही मौजूद मेरे दोस्त सबी खान बंटी ने जब देखा ये तो आदतन अपराधी यह क्या कर रहे जैसे ही मौजूद मेरा दोस्त सबी खान बंटी ने बीच बचाव करने लगे तभी सदीक अन्सारी, उमर, असारी, अब्दुल रहमान, अब्दुल करीम, अहमद, और अपने साथियों के साथ उसे भी उसको चाकू दिखा कर और धक्का मार कर किनारे कर दिया। उक्त घटना से मै पीड़ित नुरुल हुसैन उर्फ गुड्डू और मेरा परिवार दहसत में है । इस दौरान पीड़ित नुरुल हुसैन उर्फ गुड्डू किसी तरह से जान बचाकर दुकान के अंदर जा कर छिप गया इसके बाद आरोपीगणो को पता चला कि हम लोग कैमरे के अंदर रिकार्ड हो गाए सारे अपराधी को किसी ने फोन करके वापस बुला लिया गया ।और पीड़ित के दुकान काम करने वाले कर्मचारियो के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान पीड़ित के साथ दो लोग और मौजूद थे। अपराधियो ने सदीक अंसारी उमर अंसारी, अब्दुल रहमान, अब्दुल करीम, औरंगजेब और उसके साथी ने उनके साथ भी चाकू व डण्डे से मारपीट किया। पीड़ित ने बताया कि दबंगों द्वारा खुलेआम धमकी दी जा रही थी कि आज तो बच गये हो दोबारा कही मिलोगे तो जान से मारकर खत्म कर देंगे। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता। पीड़ित ने बताया कि इस पूरी घटना का उसने वीडियो फुटेज है जो जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करायी जायेगी। पीड़ित नुरुल हुसैन उर्फ गुड्डू ने मामले की शिकायत सोहागपुर थाने में दर्ज करायी मगर पुलिस ने जिनके ऊपर मामुली धारा आईपीआरसी की धारा के तहत 296,115(2),351(3),333,3(5) मामला दर्ज किया। तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।