लहार थाने पर एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा लगाया गया जनता दरबार darbar Aajtak24 News

 

लहार थाने पर एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा लगाया गया जनता दरबार darbar Aajtak24 News 

भिण्ड - पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में भिण्ड पुलिस अधीक्षक डा .असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन पर जनता एवं पुलिस संवाद किए गया। संवाद के दौरान एसडीओपी  प्रवीण त्रिपाठी ने कानूनों में हुए बदलावों एडीपीओ मनोज गुप्ता द्वारा डिजिटल एविडेंस, थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा द्वारा  एफआईआर, अभिभाषक संघ अध्यक्ष विकास विरथरे द्वारा पीड़ित को 90 दिवस के भीतर अपराध की प्रगति के बारे में अवगत कराने के संबंध में तहसीलदार उदय सिंह द्वारा एक्सीडेंटो के मामलो में किए गय बदलावों से जनता को अवगत कराने के संबंध में विस्तार से बताया गया। नए कानूनों को पीड़ित केंद्रीय दृष्टिकोण के तहत तैयार किया जाकर fir की एक प्रति तत्काल देने 90 दिवस के भीतर जांच की प्रगति के बारे में सूचित करने , जीरो परएफआईआर , fir  ट्रायल के दौरान संबंध नोटिस दस्तावेज व्हाट्सएप पर प्राप्त होने जैसे प्रावधान किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post