एनसीसी ग्रुप ग्वालियर के स्थानापन्न कमांडर कर्नल नवदीप कादियान ने प्रशिक्षण शिविर का किया अयोजन Aayojan Aajtak24 News

 

एनसीसी ग्रुप ग्वालियर के स्थानापन्न कमांडर कर्नल नवदीप कादियान ने प्रशिक्षण शिविर का किया अयोजन Aayojan Aajtak24 News 

भिण्ड -  एन सी सी बटालियन द्वारा आयोजित आईटीआई परिसर में वार्षिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर के आठवें दिन कर्नल नवदीप कादियान स्थानापन्न ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप  हेडक्वॉर्टर ग्वालियर ने शिविर का निरीक्षण किया। कर्नल नवदीप कादियान के कैंप में आने पर कैंप कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल  अवनिन्दर द्वारा अगुवाई की गई। इस कैम्प में जूनियर एवम सीनियर विंग/डिवीजन के कडेट्स को एन सी सी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है , इस प्रशिक्षण के दौरान कडेट्स को सैन्य दिनचर्या के माध्यम से पी टी, ड्रिल , मैप रीडिंग, फायरिंग, खेल कूद इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसका उद्देश्य उनमे एकता, अनुशासन, भाई चारे, देश प्रेम, नेतृत्व क्षमता और धर्मनिरपेक्षता की भावना को विकसित कर उनका सर्वांगीण विकास करना है  ये एन सी सी कडेट्स प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हैं प्रशिक्षण में कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अवनिन्दर के नेतृत्व में चल रहे सीएटीसी कैंप में आठवें दिन ग्रुप कमांडर का आगमन  के पश्चात सर्वप्रथम क्वार्टर गॉर्ड द्वारा सलामी दी गयी उसके पश्चात कमांडर द्वारा निरीक्षण किया गया। कर्नल नवदीप कादियान  द्वारा बिभिन्न स्कूलों और कलेजों के ए एन ओ, जेसीओ और पी आई  स्टाफ से वार्तालाप की। इसके बाद उन्होंने  सभा मे  सभी कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण कडेट्स की भूमिका उनके दायित्व के बारे विस्तार से बात एवं उन्हें भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कैडेट को बताया की जिंदगी में एकता और अनुशासन बहुत ज़रूरी है और जिंदगी में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केडट को प्रोत्साहित किया, और ये भी बताया कि जिंदगी में कितनी भी समस्या है। तो उनका सामना करो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगे रहो। कर्नल नवदीप कादियान ने कडेट्स की जिज्ञासाओं के बारे में जाना और साथ ही उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उसके बाद कमानधिकारी 30 एम पी बटालियन लेफ्टिनेंट कर्नल अवनिन्दर ने उन्हें कैंप परिसर दिखाया। कैंप में कैडेट्स का कैंप की वlगतिविधियों के प्रति  रुझान को देखा। इसके बाद उन्होंने  लेफ्टिनेंट कर्नल अवनिन्दर, एएनओ,  जेसीओ, आल  पी आई स्टाफ के साथ कॉन्फ्रेंस की और कैंप के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ग्रुप कमांडर ने  कैडेट्स के साथ लंच किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post