जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कबीर उईके ueke Aajtak24 News


जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कबीर उईके ueke Aajtak24 News

छिंदवाड़ा - जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले की माटी का एक और लाल बुधवार को शहीद हो गया।बीती रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। हमले में घायल सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कबीर दास उईके छिंदवाड़ा जिले में बिछुआ विकासखंड के पुलपुलडोह निवासी थे। उन्होंने 11 मार्च 2011 को सीआरपीएफ ज्वाइन की थी। पिछले डेढ़ महीने में छिंदवाड़ा जिले में यह दूसरा जवान शहीद हुआ हैं। इसके पहले 4 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेवा के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था इस हमले में नोनिया करबल निवासी जवान कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। हमले के ठीक 42 दिन बाद अब छिंदवाड़ा की माटी का एक और बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात जम्मू डिविजन के अलग-अलग जिलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच दो एनकाउंटर हुए हैं। एक एनकाउंटर जम्मू के सांबा जिले के हीरानगर के सवाल इलाके में मंगलवार रात हुआ, जहां सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि दूसरे की तलाश जारी थी। यहां फायरिंग में सीआरपीएफ जवान कबीरदास उईके जख्मी हो गए थे। जो उपचार के दौरान आज सुबह शहीद हो गए। बिछुआ के पुलपुलडोह निवासी जवान कबीर दास उईके की शादी चार साल पहले हुई थी। उनके पिता शिवचरण उईके का पहले ही निधन हो चुका है। जबकि अब घर में सिर्फ मां और पत्नी ही अकेली रह गई है। इनकी दो बहन थी जिनकी शादी हो चुकी है। घटना के बाद गांव में मातम है।


Post a Comment

Previous Post Next Post