![]() |
छिंदवाड़ा का बेटा पीला गमछे के साथ विवेक बंटी साहू ने ली सांसद पद की शपथ sapath Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - जिले की सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक पीला गमछा आज संसद में पहुंचकर हर्ष भाव से खूब लहराया जिले के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने चुनाव पूर्व जिले की जनता से वादा किया था की चुनाव जीतने के बाद संसद में जब भी कदम रखेंगे सिर पर जिले की सांस्कृतिक और प्राचीन परंपरा का प्रतीक पीला गमछा पहनकर जायेंगे आज अपने किए वादे अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित सभी माननीय सांसदों की उपस्थिति में माननीय प्रोटेम स्पीकर साहब ने छिंदवाड़ा - पांडुरना क्षेत्र क्रमंक 16 से विवेक बंटी साहू को सांसद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Tags
chhindwada