जिला स्तरीय प्रशिक्षण उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम karyakaram Aajtak24 News

 

जिला स्तरीय प्रशिक्षण उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम karyakaram Aajtak24 News

शाजापुर - राज्य शिक्षा केन्द्र साक्षरता के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर आयोजित जिला सह समन्वयक एवं विकास खण्ड सह समन्वयक के दो दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण 28 जून, शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित जनपद शिक्षा केन्द्र शाजापुर के सभागार में डीपीसी श्री राजेन्द्र सिप्रे बीईओ श्रीमती वंदना गुप्ता, बीआरसी शाजापुर श्री योगेश भावसार, बीआरसी शुजालपुर श्री सुरेन्द्र गोखले, बीआरसी मो बडोदिया श्री विजय पगारे, जिला सह समन्वयक बीएसी श्री प्रमोद गुप्ता, श्री देवेंद्र पाठक, श्रीमती हेमलता जादमे, श्री संतोष बोयत, श्री विक्रम कुशवाह, श्री दर्पण गुप्ता, श्री उमेश मालवीय, श्री लाखन सिंह मण्डलोई,श्री ब्रजमोहन कारपेंटर, श्री बद्रीलाल अहिरवार, विकास खण्ड समन्वयक शाजापुर श्री श्याम परमार, मो बडोदिया से श्री गोविन्द पाटीदार, शुजालपुर से श्री एम एल मलासिया, कालापीपल से श्री मालमसिह चंदेल, जिला शिक्षा केन्द्र से श्री देवेंद्र नामदेव आदि की उपस्थिति में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में निर्धारित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सभी जिला एवं विकास खण्ड स्तर के पदाधिकारियों को इस साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी, उद्देश्य, आगामी लक्ष्यों, योजना, 2011 की जनगणना के अनुसार जिले में असाक्षरो की संख्या आदि बिंदुओं पर जिला सह समन्वयक श्री प्रमोद गुप्ता सहित सभी विकास खण्ड के सह समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण 1 व 2 जुलाई को जिले के चारों विकास खण्ड स्तर पर होगा। उसके पश्चात 4 व 5 जुलाई को जिले के सभी विकास खण्ड के संकुलो पर भी एक दिवसीय उक्त प्रशिक्षण सम्पन्न होगा, जिसमें बीआरसी, संकुल प्राचार्य सहित समस्त जनशिक्षक सहभागिता करेगें। उक्त जानकारी नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के जिला सह समन्वयक बीएसी श्री प्रमोद गुप्ता ने दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post