किसानों ने भजन कीर्तन कर अच्छी बरसात के लिये की इंद्रदेव से प्रार्थना prathana Aajtak24 News


किसानों ने भजन कीर्तन कर अच्छी बरसात के लिये की इंद्रदेव से प्रार्थना prathana Aajtak24 News 

सीहोर - ग्रामीण जनता पानी की समस्या से परेशान है ग्रामीण महिलाएं दूर-दराज के कुओं से पानी खींच-चाींच कर ला रही है कहीं कुएं में उतरकर अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं से पानी लाने को मजबूर है। ग्रामीण जनता कुछ ग्रामीण किसानों ने देसी जुगाड़ लगाकर लकड़ी के सहारे कुएं से पानी निकाल कर पानी निकालने को मजबूर है। इस विकट समस्या को लेकर इंद्रदेव को मनाने के लिये ढोल मंजिरा के साथ भजन गाते हुए ग्रामीण चंदेरी के किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा, रामाखेड़ी से घीसीलाल, करण सिंह, चैन सिंह, प्रेम मेवाड़ा, हेमराज पटेल, ढोलक मास्टर चैन सिंह पटेल, ताराचंद मेवाड़ा, रोहित मेवाड़ा, अभिषेक मेवाड़ा सहित कई ग्रामीणों ने मिलकर के खेतों में बैठकर इंद्रदेव को मनाने के लिए अनोखे तरीके से इंद्रदेव के भजन गाये। भजन गायक किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा द्वारा इंद्रदेव भगवान की पूजा पाठ करते हुए अच्छी वर्षा की कामना की है कि वर्तमान में किसान अपनी बोनी के लिए पूरी तैयारी करके बैठा है और बस अच्छी बरसात का इंतजार कर रहा है। इंद्रदेव से भजन कीर्तन के माध्यम से अच्छी बरसात की प्रार्थना इन किसानों ने की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post