शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव और बिछुआ में जे.ई.ई. व नीट की कक्षाओं का नियमित अध्यापन हुआ प्रारंभ prarambha Aajtak24 News

 

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव और बिछुआ में जे.ई.ई. व नीट की कक्षाओं का नियमित अध्यापन हुआ प्रारंभ prarambha Aajtak24 News 

छिन्दवाड़ा - कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एस.एस.मरकाम के मार्गदर्शन में 26 जून 2024 से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में जे.ई.ई. व नीट की विशेष कक्षाएं प्रारंभ की गई है। जे.ई.ई. व नीट की विशेष कक्षाओं में शा.उत्कृष्ट विद्यालय और शा.कन्या विद्यालय जुन्नारदेव के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इन विशेष कक्षाओं में प्रथम दिवस जे.ई.ई. व नीट परीक्षा से संबंधित मूलभूत जानकारी प्राचार्य श्री सी.एस.दीक्षित द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की गई एवं प्रतिदिन इन कक्षाओं में विषय शिक्षकों द्वारा कालखंड लिए जाने से संबंधित पूरी कार्ययोजना विद्यार्थियों को बताई गई । भविष्य में इन परीक्षाओं के लिए कितनी चुनौतियां हो सकती हैं, इस विषय पर विद्यार्थियों को प्राचार्य श्री दीक्षित द्वारा विस्तृत समझाईश देते हुए इसके महत्व को समझाया गया । इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुन्नारदेव के विषय शिक्षक उपस्थित थे। इसी प्रकार प्रकार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ में भी नए सत्र के साथ ही जे.ई.ई. व नीट की तैयारी के लिये प्रतिदिन एक कालखंड की शुरुआत व्याख्याता श्री अजय राजपूत द्वारा प्राचार्य श्री विजय कुमार पंडोले तथा श्री जीवनसिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में की गई है। साथ ही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तुमड़ागढ़ी में जे.ई.ई. व नीट की तैयारी के लिये प्रतिदिन एक कालखंड की शुरुआत की गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post