नगर पालिका पीथमपुर द्वारा गंगा दशहरा उत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया kiya Aajta24 News


नगर पालिका पीथमपुर द्वारा गंगा दशहरा उत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया kiya Aajta24 News

पीथमपुर - गंगा दशहरा के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन और धार कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार निकाय पीथमपुर द्वारा वार्ड 23 मोतीनगर स्थिति खाम तलाई मे सांय 05 बजे से 08:30 बजे तक गंगा दशहरा उत्सव कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन किया गया कार्यक्रम को "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" को ध्यान में रखते हुए जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में किया गया, कार्यक्रम में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्र - छात्राओं, स्थानीय विद्यार्थियों, आम नागरिकों, निकाय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रैली निकाल कर जल संरक्षण के नारे लगाए, कार्यक्रम में पूर्व में आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण अध्यक्ष प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया, तदोपरांत गंगा माता का पूजन कर गंगा आरती की गई साथ ही भजन संध्या में गंगा माता के भजनों से समस्त रहवासी और बच्चे झूमे, माता गंगा को 5100 दीप प्रजवलित कर दीपदान किया गया कार्यक्रम में जल संवर्धन की रंगोली बनाई गई, मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण देखा गया  और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, निकाय के अधिकारी कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एन जी ओ, छात्र - छात्राओं, रहवासियों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल द्वारा जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई कार्यक्रम उपरांत सभी को स्वल्पाहार करवाया गया। कार्यक्रम मे अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री हंसराज पटेल, पार्षद और नगर पालिका ठोस अपशिष्ट सभापति श्री प्रेम पाटीदार, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामावतार यादव, स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी एस महते, कार्यालय अधीक्षक श्री विजय अहीर, सहायक यंत्री, निकाय के समस्त उपयंत्री, समस्त झोन प्रभारी निकाय के स्वच्छता निरीक्षक, सहयोगी संस्था टीम अलाईड सोल्यूशंन के सभी सदस्य, समस्त वार्ड दरोगा, निकाय के अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलायें, स्कूल के बच्चे, एन जी ओ, रहवासी आदि की उपस्थिति बहुतायत मात्रा मे रही। 



Post a Comment

Previous Post Next Post