अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News


अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News 

सीहोर - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री दीप सिंह राठौर ने बताया कि  24 एवं 26 जून को अष्टा विकासखंड के ग्राम चिन्नौटा, फुडरा, मैना, अरनिया, हरनियागांजी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 06 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 500 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। जप्तशुदा शराब एवं लाहन का बाजार मूल्य लगभग 54,500/- है। अवैध मदिरा के विरुद्ध यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एनपी सिंह के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक वृत आष्टा श्री माधव कुण्डल, आबकारी मुख्य निरीक्षक श्री विजय शर्मा, आबकारी आरक्षक श्री ललित गीते, श्रीमती प्रियवंदना त्रिपाठी, सुश्री प्रियंका यादव एवं नगर सैनिक श्री नरेश कुशवाह, श्री मुकेश राजपूत द्वारा की गई। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post