![]() |
समाजसेवी राकेश राय के अथक प्रयासों से इंटरसिटी ट्रेन का हुआ स्टापेज istapege Aajtak24 News |
सीहोर - सीहोर में कोरोना काल से डॉ.अम्बेडकर नगर महु से भोपाल इंटसिटी गाड़ी संख्या 19323, 19324 का सीहोर रेल्वे स्टेशन पर स्टापेज बंद कर दिया गया था, जिससे भोपाल-सीहोर के अपडाउनरों तथा सीहोर के कुबरेश्वर धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं तथा सीहोर व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे लेकर सीहोर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राकेश राय तथा उनके साथियों द्वारा ट्रेन रोको आन्दोलन किया गया। राकेश राय की मांग पर महाप्रबंधक रतलाम के द्वारा आदेश जारी किये गये। सीहोर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज होने पर सीहोर नागरिकों द्वारा समाजसेवी राकेश राय व महाप्रबंधक रेल्वे रतलाम का आभार व्यक्त किया गया है। आभार व्यक्त करने वालों में समाजसेवी डॉ.अनीस खान, नरेन्द्र खंगराले, पिक्की वर्मा, एस.के. फरेला, दीपक सोनकर, घनश्याम जाटव आदि लोग शामिल हैं।