![]() |
जिला चिकित्सालय परिसर में औषधीय पौधरोपण किया गया gaya Aajtak24 News |
छिन्दवाड़ा - विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विंग जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में आयुष विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा औषधीय पौधे शतावरी, निर्गुन्डी, अश्वगंधा, पारिजात का आयुष विंग परिसर में रोपण किया गया । साथ ही रोगियों को एवं अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के सुझाव दिए व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ.प्रियंका उइके, डॉ.नितिन टेकरे, श्रीमती भावना साहू, श्रीमती मोनिका नागले, श्री भूपेंद्र पटले, श्री संतोष पन्द्राम व सुश्री सरला इवनाती ने अपना योगदान दिया।
Tags
chhindwada