किसानों ने भोपाल पहुंचकर किया डांडिया नृत्य, समस्याओं को लेकर विभागों के अधिकारियों से चर्चा charcha Aajtak24 News

 

किसानों ने भोपाल पहुंचकर किया डांडिया नृत्य, समस्याओं को लेकर विभागों के अधिकारियों से चर्चा charcha Aajtak24 News 

सीहोर - किसानों की समस्याओं के समाधान होने पर किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में दर्जनों गांव के किसानो ने भोपाल पहुंचकर उपमुख्यमंत्री राजन शुक्ला के बंगले पर डांडिया नृत्य किया। वल्लभवन पहुंचकर कई विभागों के प्रमुख सचिवों से भेट कर ग्रामीण जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया। पानी की समस्याओं के निराकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता के.के. सोनगरिया का साफा बांधकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा ने कहा कि प्रमुख अभियंता के.के. सोनगरिया मध्य प्रदेश शासन के द्वारा  सीहोर जिले के अनेकों गांव में नलकूप खनन कराये गए, जिनमें भरपूर पानी मिला।  जिले के अधिकारियों द्वारा पीएच विभाग के कई गांव में पानी की व्यवस्था की गई। इस बात को लेकर किसानों ने भोपाल में प्रमुख अभियंता कार्यालय के बाहर डांडिया नृत्य किया और उनका धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम चंदेरी के अचल सिंह मेवाडा, ज्ञान सिंह, भगवान सिंह मेवाडा, ग्राम हीरापुर के श्रीमल परमार, ग्यारसी लाल, दीप सिंह, विष्णु परमार, ग्राम रामाखेड़ी से मोतीलाल मेवाड़ा, राम सिंह मेवाडा, ढोलक मास्टर गोपाल सिंह, ग्राम ढाबला से भगवत सिंह, ग्राम देहरिया से पुरुषोत्तम मेवाड़ा, बंटी मेवाड़ा सहित कई दर्जन किसानों ने डांडिया नृत्य कर  सम्मान किया। ग्रामीण किसानों ने अपनी-अपनी समस्या पर चर्चा कर अवगत कराया। किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा द्वारा इंद्रदेव भगवान की पूजा अर्चना कर और अच्छी बरसात की प्रार्थना की। मजे की बात तो यह रही कि जब किसान इंद्रदेव की पूजा अर्चना कर रहे थे कि बरसात प्रारंभ हुई, इस खुशी में किसानों ने जम कर डांडिया नृत्य किया। साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत मंत्री, पीएच विभाग मंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन, प्रमुख अभियंता लोकसभा आंतरिक विभाग सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं सीहोर जिले का अधिकारियों का धन्यवाद किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post