पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट के उत्तर और पश्चिम क्षेत्र में दुकानों एवं होडिंग्स का अंबार ambar Aajtak24 News


पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट के उत्तर और पश्चिम क्षेत्र में दुकानों एवं होडिंग्स का अंबार ambar Aajtak24 News 

बालाघाट - इतिहास एवं   पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट परिसर के उत्तर और पश्चिम क्षेत्र को शासन तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा 100 से 200 मीटर क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया है। यह संग्रहालय विश्व का प्रथम है, जहाँ नैरोगेज डीजल इंजन, बोगी,गार्ड का डब्बा स्थापित है। प्रतिदिन पर्यटकों, छात्र/छात्राओं, बच्चों का सैलाब रहता है, उनके द्वारा फोटोग्राफी, वीडियों ग्राफी, सैल्फी ली जाती है। इसके अतिरिक्त वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बस गोंदिया,लांजी की बसें जाने, पुरातत्व संग्रहालय परिसर के सामने खड़ी रहती है, जहाँ से यात्रीगण बस की प्रतिक्षा कर, अपने गंतव्य की ओर रवाना होते है। परंतु रोड किनारे दुकान संचालित होने के परिवेश में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है, जहाँ हमेशा अनेकों दुर्घटनाऐं भी होते रहती है। किन्तु उत्तर और पश्चिम क्षेत्र में मुख्य प्रवेश द्वार तथा लघु द्वार उत्तर में प्रात: से देर रात तक  विभिन्न प्रकार की दुकानें संचालित हो रहीं है साथ ही शासकीय जाली में बड़े-बड़े होडिंग्स लगा दिये गये। जिसके परिदृश्य में पुरातत्व प्रेमियों,पर्यटकों को अपने-अपने वाहन रखने, फोटोग्राफी करने में असुविधा उत्पन्न हो रही है। पंच कौणी मार्ग और पुरातत्व संग्रहालय परिसर स्वच्छ सुन्दर दिखाई दे। दुकानदार और होडिंग्स संचालक नहीं चाहते। 



Post a Comment

Previous Post Next Post