![]() |
गॉड ऑफ ऑनर के साथ हुआ शहीद कबीर दास उईके का अंतिम संस्कार sansakar Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में शहीद हुए कबीर दास उइके का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव पुलपुलदोह पहुंचा शाहिद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंची प्रदेश की पीएचीई मंत्री संपतिया उइके नम आंखों से दी गई शहीद को श्रद्धांजलि संपतिया ने बताया कि जो घटना हुई है वहां बहुत ही निंदनीय है इसका जवाब सरकार द्वारा आतंकवादियों को जरूर दिया जाएगा संपतिया उइके ने परिवारजनों मेल मुलाकात की और राजकीय सम्मान के साथ शाहिद को गॉड ऑफ ऑनर संपतिया उइके की उपस्थिति में दिया गया शाहिद के अंतिम संस्कार में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू प्रशासन पुलिस आदि मौजूद रहे।
Tags
chhindwada