![]() |
दमोह मार्ग पर बिल्डिंग हादसा, 3 मजदूर गंभीर हालत में me Aajtak24 News |
दमोह - कुंडलपुर मार्ग पर निर्माणधीन प्रवेश द्वार का ऊपर का हिस्सा गिरने से तीन मजदूरो को गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बतादे कि समन्ना में कुंडलपुर और बांदकपुर मार्ग पर बन रहे नवनिर्मित स्वागत द्वार में कुंडलपुर द्वार का अचानक बीम ढलाई के समय धराशाई हो गया। तीन घायलों में सेवचरण पिता खज्जू आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी बमनोदा,अनिकेत पिता परमलाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी धुवातला दमोह और राघवेंद्र पिता रज्जू सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी खजूरा बालाकोट को ठेकेदार पप्पू पटेल ने भर्ती कराया।
Tags
Damoh