![]() |
पार्षद के प्रयास से सार्वजनिक प्याऊ खोल लोगों की बुझाई जा रही प्यास pyash Aajtak24 News |
अनूपपुर - जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 व 7 में भीषण गर्मी से वार्डो से गुजरने वाले तथा दुर्गा मंदिर मार्केट में दूर -दराज से आने वाले लोगों सहित राहगीरों को शीतल पानी मिल सके ऐसे उद्देश्य एवं सेवा भाव के साथ वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी के द्वारा लगातार राहगीरों को सर्वजनिक प्याऊ जल के माध्यम से शीतल व ठंडा जल प्रदान किया जा रहा है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए, जब लोग दुर्गा मंदिर मार्केट करने आते हैं तो उन्हें देखकर अच्छा लगता है कि पार्षद हो तो ऐसा जो सभी के लिए सोचे यहां तो लोग अपने में ही लगे रहते हैं समाज के प्रति निष्ठा भाव से लगे रहना ही मनुष्य का पहला कर्तव्य है कौन क्या लेकर आया है और क्या लेकर जाएगा सब यहीं का यही रह जाएगा साथ ही राहगीर जब गुजरते हैं तो वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद समाजसेवी पवन चीनी के द्वारा प्रत्येक राहगीरों को ठंडा पानी पहुंचाने का काम करते दिखाई देते है। ठंडे पानी को देखकर राहगीर खुद पानी पीने के लिए पानी के पास खींचे चले आते है। पार्षद समाजसेवी पवन चीनी ने जानकारी देते हुए बतलाया की कोयलांचल नगर अमलाई में गर्मी के मौसम में हम दुर्गा मंदिर मार्केट में मार्केट करने के लिए आने वाले लोगों तथा मुसाफिरों को ठंडा पानी पिलाते हैं। गर्मी के तीन महीने तक यह काम करते हैं वार्ड क्रमांक 6 व 7 में और जरूरतमंद जगहो पर यह जल-सेवा की जाती है। जिसमें नगर के सभी युवाओं का बराबर सहयोग मिलता है।