फटहामुड़ा में अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को जूटमिल पुलिस ने पकड़ा pakda Aajtak24 News

 


फटहामुड़ा में अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को जूटमिल पुलिस ने पकड़ा pakda Aajtak24 News 

रायगढ़-  थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में कल रात्रि मुखबिर सूचना पर जूटमिल पुलिस की टीम द्वारा फटहामुड़ा में शराब रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि फटहामुड़ा का घनश्याम राजभर अवैध बिक्री के लिए पुराना बस स्टैंड की ओर से अवैध शराब लेकर अपने घर की ओर जा रहा है। पुलिस ने संदेही को उसके घर के पास घेराबंदी कर शराब लेकर आते हुए पकड़ा गया जिसके पास रखे बोरी अंदर सीलबंद देशी मसाला शराब के 32 पाव बरामद हुआ । आरोपी घनश्याम राजभर पिता स्व0 बोधराम राजभर उम्र 39 साल निवासी फटहामुड़ा थाना जूटमिल रायगढ़ से 32 पाव देशी मासाला शराब कीमत 3,520 का जप्त कर थाना जूटमिल में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक खीरेंद्र जलतारे, सतीश पाठक, आरक्षक शशिभूषण साहू, लखेश्वर पुरसेठ और महिला आरक्षक समीक्षा दान पांडे शामिल थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post