स्वीप क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में महासमुंद उप विजेता व सरायपाली बना विजेता vijeta Aajtak24 News

 

स्वीप क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में महासमुंद उप विजेता व सरायपाली बना विजेता vijeta Aajtak24 News 


महासमुंद - नगर के मिनी स्टेडियम में पहली बार रात्रिकालीन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत किया गया था। दूधिया रोशनी में नहाता हुआ यह स्टेडियम में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। स्टेडियम के दीवारों पर मतदाता जागरूकता अभियान के स्लोगन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया जा रहा था। फाइनल मैच में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक और व्यय प्रेक्षक श्री मनीष कुमार दबास, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक पूरे समय खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे। उल्लेखनीय है कि जिले में अनिवार्य मतदान को लेकर जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीप क्रिकेट रात्रिकालीन लीग टूर्नामेंट का आयोजन जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देशन तथा जिला स्वीप नोडल श्री एवं आलोक के मार्गदर्शन में किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक खेल विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। महासमुंद विकासखंड स्तर पर 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका फ़ाइनल मैच 12 अप्रैल को खेला गया। फ़ाइनल मैच में महासमुंद क्लब ने तेंदुवाही को हराकर विकासखंड महासमुंद का विजेता बना। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 अप्रैल को 3 बजे से खेला गया जिसमें पहला सेमी फाइनल मैच महासमुंद विरुद्ध बसना खेला गया। जिसमें महासमुंद ने 200 रन का लक्ष्य रखा। संजू ने 127 रनों की पारी खेली। जवाब में बसना 8 ओवर में 92 रन ही बना सकी। दूसरा सेमी फाइनल मैच बागबाहरा विरुद्ध सरायपाली के मध्य खेला गया जिसमें सरायपाली ने 85 रन के लक्ष्य को 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच योगेंद्र दुबे ने 53 रन बनाए।



Mahasamund became runner up and Saraipali became winner in sweep cricket league tournament
Mahasamund - For the first time, a night cricket league tournament was organized in the mini stadium of the city under the voter awareness campaign SVEEP. Amazing enthusiasm was visible in the stadium bathed in milky light. The message of 100 percent voting was also being given through slogans of voter awareness campaign on the walls of the stadium. In the final match, Collector Mr. Prabhat Malik and Expenditure Observer Mr. Manish Kumar Dabas, District Panchayat CEO Mr. S. Alok kept encouraging the players the whole time. It is noteworthy that regarding compulsory voting in the district, Sweep Cricket Night League Tournament was organized by the District Administration and Sports and Youth Welfare Department under the direction of District Collector and District Election Officer Shri Prabhat Malik and under the guidance of District Sweep Nodal Shri and Alok. The tournament was organized in collaboration with the Sports Department from April 4 to April 13. 16 teams participated at Mahasamund development block level. Whose final match was played on 12 April. In the final match, Mahasamund Club defeated Tenduwahi and became the winner of development block Mahasamund. District level competition was organized on 13th April from 3 pm in which the first semi-final match was played against Mahasamund Basna. In which Mahasamund set a target of 200 runs. Sanju played an inning of 127 runs. In reply, Basna could score only 92 runs in 8 overs. The second semi-final match was played between Bagbahra and Saraipali in which Saraipali won the target of 85 runs by 6 wickets. Man of the match Yogendra Dubey scored 53 runs.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News