मास्टर्स ट्रेनर्स को मतदाता जागरूकता की दिलाई गई शपथ sapath Aajtak24 News

 

मास्टर्स ट्रेनर्स को मतदाता जागरूकता की दिलाई गई शपथ sapath Aajtak24 News 

सूरजपुर - मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के तहत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के दिशा निर्देश में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सूरजपुर में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के दौरान मतदान दल और मास्टर्स ट्रेनर्स को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर धीरेंद्र कुमार जायसवाल के द्वारा  मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई गई। मतदान केंद्र तक अधिक से अधिक लोग पहुंचे और मतदान करें इसके लिए जागरुकता की गई तथा मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी ने संकल्प लिया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर आर के मिश्रा और सभी मतदान दलों के प्रशिक्षु कर्मचारी और विद्यालय के प्राचार्य और उनके कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।



Voter awareness oath administered to masters trainers
Surajpur - Taking forward the voter awareness campaign under the Lok Sabha Elections 2024, under the guidance of Collector and District Election Officer Mr. Rohit Vyas and District Panchayat CEO Mrs. Kamlesh Nandani Sahu, voting during the final training to the polling parties at the Government Higher Secondary School, Boys, Surajpur. Voter awareness oath was administered to the team and master trainers by district level master trainer Dhirendra Kumar Jaiswal. Awareness was created so that more and more people reach the polling booth and vote and everyone took a pledge to conduct the voting process smoothly. Master trainer RK Mishra and trainee employees of all polling parties and school principals and their staff were present in large numbers in the programme.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News