पीडि़त गार्डों ने की कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच सिक्योंरिटी ऑफिसर की शिकायत sikayat Aajtak24 News

 

पीडि़त गार्डों ने की कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच सिक्योंरिटी ऑफिसर की शिकायत sikayat Aajtak24 News 

सीहोर - सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ कैटल फीड फेक्ट्री के कर्मीयों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि हम सभी सिक्योरिटी गार्डों एवं सिक्योरिटी सुपरवाईजर अपनी डयूटी पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करते है। हम वर्ष में 365 दिन अपने कर्तव्य स्थल पर कार्य करते है अगर हम एक दिन भी अनुपस्थित रहते है तो हमारी सेलरी काट ली जाती है हमें एक दिन का भी अवकाश नहीं मिलता है जैसे सभी त्यौहार होली, रक्षाबंधन, दीपावली या राष्ट्रीय पर्व इसके उपरांत हमारी तनख्वाह में से हर महीने कमीशन के रूप में सिक्योरिटी ऑफिसर दशरथ सिंह राजपूत द्वारा कमीशन लिया जाता है। इसके लिये हमने आवाज उठाई तो हमें नौकरी से निकालने या फिर दूसरी जगह ट्रांसफर कर देने की धमकी दी जाती है। हमारा दमन व शोषण किया जा रहा है। सिक्योरिटी ऑफिसर दशरथ सिंह राजपूत हमें धमकाते है, डराते हैं और अभद्र बरताव करते है। इस विषय में पशु आहार संयंत्र पंचामा के मैनेजर सर को भी अवगत करवाया गया तो उन्होने इस पर कोई त्वरित कार्यवाही नहीं की और दिनांक 09 अप्रैल 2024 को भोपाल के भारत सिक्योरिटी सर्विस से फील्ड ऑफिसर एन.पी. साहू  आये और हम लोगो से बोला कि 7700/- रू. सेलरी मिलेगी अगर आपको काम करना है तो करो नहीं तो अपने घर जाओ। पशु आहार संयंत्र पचामा के मैनेजर नरेश सिंह नरवरिया  को हम बोलकर आये कि हम जा रहे है। हमने उक्त घटनाक्रम का मैनेजर सर को आवेदन भी दिया लेकिन उन्होंने हमारा आवेदन स्वीकार नहीं किया।कर्मियों द्वारा मांग की गई है कि ऐसे दबंग और आंतक का पर्याय बन चुके भारत सिक्योरिटी सर्विस के सुरक्षा सुपरवाईजर दशरथ सिंह राजपूत को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जावे जो कि अपने पद का गलत दुरूपयोग कर रहा है और हमारी पूरी सेलरी में से कमीशन समाप्त किया जावे। जिससे हम सभी गार्डों को न्याय मिल सके एवं हम लोगों की सेलेरी में से जो कमीशन लिया गया है उसको भी हमें वापस दिलवाया जावे। इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों में प्रमुख रूप से संदीप दोहरे सिक्योरिटी सुपर वाईजर, हेमराज सिंह, संजय राठौर, दिनेश लरावत, मनोज राठौर, संतोष मालवीय, बलवीर ठाकुर सहित अनेक गार्ड उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News