पालकों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ sapath Aajtak24 News

 

पालकों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ sapath Aajtak24 News 

शाजापुर - निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत मिशन अंकुर के तहत एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योति नगर के प्राथमिक विभाग में कक्षा- एक से कक्षा- तीन के बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर सभी बच्चों के 30 वे सप्ताह के आवधिक आकलन के बारे में बच्चों के पालकों को बताया गया और इस अवसर पर बच्चों की अभ्यास पुस्तिका का अवलोकन भी पालकों द्वारा किया गया। इसके साथ ही पालकों को प्रयास पुस्तिका के बारे में बताते हुए एफ एल एन शिक्षिका श्रीमती सारिका गुप्ता द्वारा पालकों को बच्चों द्वारा जो दक्षता अर्जित की गई उसके बारे में भी बताया। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधियों को भी करवाया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित पालकों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इसके साथ ही मंगलवार को ही घोषित किए गए कक्षा पाचवी के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के सभी 15 दर्ज बच्चे उत्तीर्ण हुए और विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी इस बार भी शत प्रतिशत रहा। इसकी जानकारी भी उपस्थित सभी पालकों को दी गई और सभी उत्तीर्ण बच्चों को शिक्षिका श्रीमती सारिका गुप्ता एवं शिक्षिका सुश्री सलोनी विश्वकर्मा तथा पालकों द्वारा बधाइयाँ दी गई।



Voter awareness oath administered to parents

Shajapur - Under Nipun Bharat Abhiyan, under Mission Ankur, in the primary department of the integrated school, SHU, Jyoti Nagar, the parents of the children of class 1 to class 3 were called to the school, regarding the 30th week periodic assessment of all the children. The parents of the children were informed and on this occasion the exercise book of the children was also reviewed by the parents. Along with this, while telling the parents about the Prayas book, FLN teacher Mrs. Sarika Gupta also told the parents about the skills acquired by the children. On this occasion, various types of interesting activities were also conducted for the children. At the conclusion of the program, voter awareness oath was also administered to all the present parents for increasing voter turnout in the upcoming Lok Sabha elections. Along with this, in the class V examination result which was declared on Tuesday itself, all the 15 registered children of the school passed and the school's examination result was also 100 percent this time. This information was also given to all the parents present and all the passed children were congratulated by teacher Mrs. Sarika Gupta and teacher Ms. Saloni Vishwakarma and the parents.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News