![]() |
भाजपा का संकल्प पत्र सबका साथ,सबका विकास और भरोसे की गारंटी garnti Aajtak24 News |
दंतेवाड़ा - लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने कहा की भाजपा जो कहती है वो करती है,हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए संविधान की तरह पवित्र दस्तावेज़ और भरोसे की गारंटी है। पिछले दस वर्षों में हमने यह साबित किया है कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के एक-एक शब्द पर अमल करती है, जैसा हमने मोदी जी की गारंटी में कर के दिखाया है। ख़ासकर पिछले दस वर्षों में मोदी जी ने जो किया है वह विश्वास बहाली का नया अध्याय है। उक्त बातें दंतेवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक चैतराम अटामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को समर्पित भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। श्री अटामी ने कहा की घोषणा पत्र भारतीय लोकतंत्र के प्रति भरोसे का, विश्वास बहाली का, भारत के भविष्य का एक सुनहरा रोडमैप है। भाजपा के पिछले संकल्प पत्रों की चर्चा करते हुए अटामी ने कहा कि 2014 और 2019 का हमारा संकल्प पत्र हमारा ऐसा विजन डॉक्युमेंट था जिस पर लोगों को सहज विश्वास नहीं होता था, लेकिन पिछले दस वर्ष ने यह साबित किया है कि भाजपा अपने द्वारा घोषित घोषणा पत्र के एक-एक शब्द पर अमल करती है।पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग ग़रीबी से बाहर हुए। 70 से ऊपर के बुजुर्ग चाहे वे किसी भी आय वर्ग से हो, उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। चार करोड़ पक्के घर बने हैं। तीन करोड़ और नए घर बनेंगे। सस्ते सिलिंडर घर घर पहुँचाया है, अब पाइपलाइन से गैस घर-घर पहुंचाने की योजना है। करोड़ों परिवारों का बिजली बिल ज़ीरो करने और उन्हें बिजली से कमाई करने की योजना पर काम होगा। पीएम सूर्य योजना के तहत अब लोग बिजली बिल नहीं देंगे बल्कि बिजली पैदा करने से कमाई भी होगी, ऐसी तकनीक पर काम होगा।मुद्रा योजना से लाखों लोगों को जॉब दिलाने वाले बने हैं। अब नया संकल्प है कि मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करेंगे। युवाओं को अपनी रुचि का काम करने के लिए अधिक पैसे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम रेहड़ी-ठेले वालों को “ डिग्निटी “ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पहले ही हमने स्व निधि योजना से इसे जोड़ा है, इसे अब कस्बों-गावों तक ले कर जायेंगे। सभी को बिना गारंटी के सहायता मिलेगी इसे पचास हजार से आगे भी बढ़ाया जाएगा।दिव्यांगों के लिए विशेष ध्यान देकर काम किया जाएगा। अटामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव माताओं-बहनों के उत्थान के लिए संकल्पित रही है. हमने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू कर माताओं के सम्बल को बढ़ाया है. इसी तरह केंद्र की भाजपा सरकार ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत योजनाएं लागू की हैं और उन्हें धरातल पर उतारा है. आज दस करोड़ महिलाएँ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। उन्हें हम अब आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन आदि के लिए ट्रेनिंग देंगे। आज साइकिल भी चलाने नहीं जानने वाली महिलाएँ ड्रोन पायलट बन रही हैं। यह मोदी की गारंटी है। विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि किसानों के लिए सबसे अधिक काम मोदी के शासन में हुआ है। मोदी की गारंटी पर हमने मात्र सौ दिनों में धान, बोनस समेत सभी वादों को पूरा किया। अब किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में पशुपालक को भी जोड़ा है। हमने भी मोदी जी की गारंटी के तहत ही किसानों को दो साल का बोनस दिया, सबसे अधिक धान खरीदा और किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रुपए का भुगतान किया।वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करेंगे। अब सत्तर साल से अधिक के उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को इलाज की चिंता से मुक्त किया जाएगा।
BJP's resolution letter guarantees everyone's support, development for all and trust
Dantewada - Regarding the resolution letter issued by BJP for the Lok Sabha elections, BJP District President and MLA Dantewada Chaitram Atami said that BJP does what it says, our resolution letter is for us a sacred document like the Constitution and a guarantee of trust. In the last ten years, we have proved that BJP implements every word of its manifesto, as we have shown by guaranteeing Modi ji. Especially what Modi ji has done in the last ten years is a new chapter in building trust. Dantewada BJP District President and MLA Chaitram Atami said these things while reacting to the Bharatiya Janata Party's resolution letter dedicated to the country by Prime Minister Narendra Modi. Shri Atami said that the manifesto is a golden roadmap for the future of India, for restoring confidence in Indian democracy. Discussing the previous resolution letters of BJP, Attami said that our resolution letter of 2014 and 2019 was such a vision document on which people did not easily believe, but the last ten years have proved that BJP will fulfill the declaration made by it. It implements every word of the letter. In the last 10 years, 25 crore people were brought out of poverty. Elderly people above 70, irrespective of their income group, will get the benefit of Ayushman Yojana. Four crore permanent houses have been built. Three crore more new houses will be built. Cheap cylinders have been delivered to every home, now there is a plan to deliver gas to every home through pipeline. Work will be done on a plan to reduce the electricity bills of crores of families to zero and enable them to earn from electricity. Under PM Surya Yojana, people will no longer pay electricity bills but will also earn money by generating electricity, work will be done on such technology. Mudra Yojana is going to provide jobs to lakhs of people. Now there is a new resolution that the limit of Mudra Yojana will be increased from Rs 10 lakh to Rs 20 lakh. Youth will get more money to do work of their interest. He said that we are committed to giving “dignity” to the street vendors. We have already linked it to the Swa Nidhi Yojana, now we will take it to towns and villages.
Tags
dantewada