कलेक्‍टर ने बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से किया अधिकारी-कर्मचारी को सम्‍मानित sammanit Aajtak24 News


कलेक्‍टर ने बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से किया अधिकारी-कर्मचारी को सम्‍मानित sammanit Aajtak24 News 

नीमच - कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए बेस्‍ट एम्‍लाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार योजना के तहत माह मार्च-2024 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले विभिन्‍न विभागों के 21 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार का वितरण कलेक्‍टोरेट कार्यालय परिसर नीमच में किया गया। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, की उपस्थिति में कलेक्‍टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में 21 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार वितरण समारोह में शिक्षा केन्‍द्र जावद के श्री आरबीएस शक्‍तावत, शिक्षा केन्‍द्र मनासा, श्री राजेन्‍द्र कुणेचा, शिक्षा केन्‍द्र नीमच के श्री योगेन्‍द्र कण्‍डारा, सामाजिक न्‍याय विभाग के श्री डाडमचन्‍द्र पाटीदार,  तहसील कार्यालय जीरन के श्री देवेन्‍द्र शर्मा, एचडीएफसी बैंक केश्री पदमसिंह बोराना, यूको बैंक के श्री प्रवीण पाटीदार,एसबीआईबैंक कनावटी के श्री राहुल कुमार गुप्‍ता, एसबीआई जावद के श्री अवनिशसिंह धामी, एसबीआई सिंगोली के श्री निलेश शर्मा, ग्रामीण बैंक मोरवन के श्री विजय कटारा, ग्रामीण आजीविका मिशन नीमच के श्री आशीष भगोरे, आजीवीका मिशन नीमच श्री प्रवीण गौड,  शिक्षा विभाग के श्री राजेश आचार्य, शिक्षा विभाग नीमच के श्री राकेश खत्री,सहायक प्रबंधक व्‍यापार एवं उदयोग की श्रीमती प्रगति उपाध्‍याय, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग परलाई के श्री महिपाल विश्‍नोई, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के श्री अजय जोनवाल, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मनासा की सुश्री राधा मालवीय, राजस्‍व विभाग के श्री आरिफ खॉन, एवं तहसीलदार सिगोंली श्री राजेश सोनी  को शासकीय कार्यो के क्रियान्‍वयन में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post