रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी के लिए भगवा रंग में रंगा शहर sahar Aajtak24 News

 

रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी के लिए भगवा रंग में रंगा शहर sahar Aajtak24 News 

रायगढ़ - रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर शहर पूरी तरह भगवा रंग में रंग चुका है, शहर के चारों ओर भगवा झंडा लगाया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  रामनवमी पर निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा नटवर स्कूल मैदान से ही निकाली जाएगी शोभा यात्रा को लेकर सुबह से ही भारी संख्या में श्री राम भक्त एकजुट होकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।  कहा जा रहा है कि पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष और  अधिक संख्या में लोगो की उपस्थित होगी। श्री रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर राम भक्तो में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर राजनीतिक दल भी यहां एकजुट हो गए हैं। बता दें कि शहर में प्रवेश करते ही चौक चौराहे पर रामनवमी को लेकर बड़े- बड़े बैनर बोर्ड लगा हुआ है वहीं हर जगह बड़े - बड़े से झंडे लगे हुए हैं जिससे शहर का रंग केसरिया हो चुका है। रामनवमी शोभा यात्रा निकाले जाने के एक दिन पूर्व ही शहर के अधिकतर युवा रामभक्तों ने अपने बाइकों में भी भगवा झंडा लगाया और बाईक रैली का आयोजन भी किया। विदित हो कि शहर के नटवर स्कूल मैदान से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके बाद शोभा यात्रा कि स्टेशन चौक से होते हुए गांधी चौक, रामनिवास चौक से होकर निकलेगी बताया जा रहा है इस  शोभायात्रा में विशेष झांकी निकाली जाएगी।


City painted saffron in preparation for Ram Navami Shobha Yatra

Raigarh - The city is completely painted in saffron color for the Ram Navami Shobha Yatra, saffron flags have been hoisted all around the city. Like every year, this year also the grand Shobha Yatra to be taken out on Ramnavmi will be taken out from Natwar School ground itself. Since morning, a large number of Shri Ram devotees have united and are busy in preparations for the Shobha Yatra. It is being said that this year more number of people will be present as compared to last year. Different enthusiasm is being seen among Ram devotees regarding Shri Ram Navami Shobha Yatra. All political parties have also united here for the Ram Navami Shobha Yatra. Let us tell you that as soon as you enter the city, big banner boards regarding Ramnavmi have been put up at the Chowk intersection, while big flags are put up everywhere due to which the color of the city has become saffron. A day before the Ram Navami Shobha Yatra was taken out, most of the young Ram devotees of the city put saffron flags on their bikes and also organized a bike rally. It is to be known that Ram Navami procession will be taken out from Natwar School ground of the city, after which the procession will pass through Station Chowk, Gandhi Chowk, Ramnivas Chowk. It is being told that a special tableau will be taken out in this procession.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News