हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए संविधान की तरह पवित्र दस्तावेज़ रामविचार नेताम netam Aajtak24 News

 

हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए संविधान की तरह पवित्र दस्तावेज़ रामविचार नेताम netam Aajtak24 News

रायगढ़ - हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए संविधान की तरह पवित्र दस्तावेज़ होता है। पिछले दस वर्षों में हमने यह साबित किया है कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के एक-एक शब्द पर अमल करती है, जैसा हमने मोदी जी की गारंटी में कर के दिखाया है। ख़ासकर पिछले दस वर्षों में मोदी जी ने जो किया है वह विश्वास बहाली का नया अध्याय है। उक्त बातें प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश को समर्पित भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। वे यहाँ जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। श्री नेताम जी ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र ‘मोदीकी गारंटी’ के रूप में जनता जनार्दन के सामने प्रस्तुत किया है। वास्तव में यह घोषणा पत्र भारतीय लोकतंत्र के प्रति भरोसे का, विश्वास बहाली का, भारत के भविष्य का एक सुनहरा रोडमैप है। भाजपा के पिछले संकल्प पत्रों की चर्चा करते हुए नेताम जी ने पत्रकारों से कहा कि 2014 और 2019 का हमारा संकल्प पत्र हमारा ऐसा विजन डॉक्युमेंट था जिस पर लोगों को सहज विश्वास नहीं होता था, लेकिन पिछले दस वर्ष ने यह साबित किया है कि भाजपा अपने द्वारा घोषित घोषणा पत्र के एक-एक शब्द पर अमल करती है। मोदी जी द्वारा जारी “ भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी 2024 “ पर उन्होंने कहा कि 2024 का यह घोषणा पत्र 24 बिन्दुओं पर आधारित है। कुल 76 पेज का यह घोषणा पत्र आजादी के 75 वर्ष के बाद का आधुनिक भारत के भविष्य का निर्माण करने वाला घोषणा पत्र है। इसमें 24 स्तंभों में से 10 सामाजिक और 14 आर्थिक स्तंभ है। जैसा कि हमने मोदी गारंटी में करके दिखाया है और जिस तरह पिछले दस वर्षों में मोदीजी ने किया है, वह विश्वास की बहाली का एक नया अध्याय है। यह युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिविंब है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग ग़रीबी से बाहर हुए। 70 से ऊपर के बुजुर्ग चाहे वे किसी भी आय वर्ग से हो, उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। चार करोड़ पक्के घर बने हैं। तीन करोड़ और नए घर बनेंगे। सस्ते सिलिंडर घर घर पहुँचाया है, अब पाइपलाइन से गैस घर-घर पहुंचाने की योजना है। करोड़ों परिवारों का बिजली बिल ज़ीरो करने और उन्हें बिजली से कमाई करने की योजना पर काम होगा। पीएम सूर्य योजना के तहत अब लोग बिजली बिल नहीं देंगे बल्कि बिजली पैदा करने से कमाई भी होगी, ऐसी तकनीक पर काम होगा। श्री नेताम जी ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने पिछले दस वर्षों में करोड़ों लोगों को समृद्ध बनाने का का काम किया है। मुद्रा योजना से लाखों लोगों को जॉब दिलाने वाले बने हैं। अब नया संकल्प है कि मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करेंगे। युवाओं को अपनी रुचि का काम करने के लिए अधिक पैसे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम रेहड़ी-ठेले वालों को “ डिग्निटी “ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पहले ही हमने स्व निधि योजना से इसे जोड़ा है, इसे अब कस्बों-गावों तक ले कर जायेंगे। सभी को बिना गारंटी के सहायता मिलेगी इसे पचास हजार से आगे भी बढ़ाया जाएगा। जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता है। यही सबका साथ सबका विकास है, यही संकल्प पत्र की आत्मा है यह कहते हुए नेताम जी ने कहा कि दिव्यांगों के लिए विशेष ध्यान देकर काम किया जाएगा।आप को ध्यान होगा कि दिव्यांग जैसा सम्मानजनक शब्द भी मोदी जी ने ही दिया था ।ट्रांसजेंडर साथियों को भी पहचान और प्रतिष्ठा देने का काम भी हम प्रारंभ करेंगे। उन्हें भी आयुष्मान के दायरे में लायेंगे। श्री नेताम जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव माताओं-बहनों के उत्थान के लिए संकल्पित रही है. हमने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू कर माताओं के सम्बल को बढ़ाया है. इसी तरह केंद्र की भाजपा सरकार ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत योजनाएं लागू की हैं और उन्हें धरातल पर उतारा है. आज दस करोड़ महिलाएँ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। उन्हें हम अब आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन आदि के लिए ट्रेनिंग देंगे। आज साइकिल भी चलने  जानने वाली महिलाएँ ड्रोन पायलट बन रही हैं। यह मोदी की गारंटी है।


Our Sankalp Patra is a sacred document for us like the Constitution, Ramvichar Netam.

Raigarh - Our resolution letter is a sacred document for us like the Constitution. In the last ten years, we have proved that BJP implements every word of its manifesto, as we have shown by guaranteeing Modi ji. Especially what Modi ji has done in the last ten years is a new chapter in building trust. State Agriculture Minister Ramvichar Netam said these things while reacting to the Bharatiya Janata Party's resolution letter dedicated to the country by Prime Minister Shri Narendra Modi. He was addressing a press conference at the district BJP office here. Shri Netam ji said that Bharatiya Janata Party has presented its resolution letter in front of the public in the form of 'Modiki Guarantee'. In fact, this manifesto is a golden roadmap for the future of India, for restoring confidence in Indian democracy. Discussing the previous resolution letters of BJP, Netam ji told the journalists that our resolution letter of 2014 and 2019 was such a vision document on which people did not easily believe, but the last ten years have proved that BJP is true to its principles. Implements every word of the manifesto announced by. On “BJP's resolution Modi's Guarantee 2024” issued by Modi ji, he said that this manifesto of 2024 is based on 24 points. This manifesto of total 76 pages is a manifesto that will shape the future of modern India after 75 years of independence. In this, out of 24 pillars, 10 are social and 14 are economic pillars. As we have done in the Modi Guarantee and as Modiji has done in the last ten years, this is a new chapter of restoration of trust. It is a reflection of the youthful aspirations of young India. In the last 10 years, 25 crore people were lifted out of poverty. Elderly people above 70, irrespective of their income group, will get the benefit of Ayushman Yojana. Four crore permanent houses have been built. Three crore more new houses will be built. Cheap cylinders have been delivered to every home, now there is a plan to deliver gas to every home through pipeline.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News