बोरगांव में प्रभु राम जी की प्रतिमा की हो रही प्राण प्रतिष्ठा pratistha Aajtak24 News


बोरगांव में प्रभु राम जी की प्रतिमा की हो रही प्राण प्रतिष्ठा pratistha Aajtak24 News 

पांढुर्ना - श्रीसंत पारखी सरकार के नगर बोरगांव में स्थित नवनिर्मित श्री राम हनुमान मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव पर देवमूर्तियों का दिव्य भव्य रूप से शोभा यात्रा के रूप में नगर परिभ्रमण कराया गया। नगर परिभ्रमण शोभा यात्रा में बड़ी संख्या श्रद्धालु एवं नगर वासी शामिल हुए। इस दौरान श्रीराम आएंगे तो आंगन सजाऊंगी, नगरी हो अयोध्या सी, सिया राम जय जय राम जैसे भजनों पर भजन मंडली के महिला व पुरुष युवा युवती थिरकते हुए आगे चल रहे थे। मंदिर परिसर से नगर परिभ्रमण पर भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण एवं अन्य देवी देवताओं की मूर्ति निकलते ही पूरा वातावरण हर हर महादेव जय श्री राम व जय हनुमान की जय घोष से गूंज उठा। इस दौरान परिभ्रमण में देव मूर्तियों के आकर्षण भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। मूर्तियों के नगर परिभ्रमण से नगर वासी एवं क्षेत्र का माहौल शिवमय राममय हो गया। नगर को रंग बिरंगी रोशनी तोरण पताको फुलों से साज़ सज्जा की गई जो लोगों को  अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। भगवान श्रीराम सीता लक्ष्मण की नवीन प्रतिमा के नगर आगमन पर नगर में प्रतिमाओं को रथ में सवार करके नगर में धुमाल पार्टी एवं गाजे बाजे, डीजे , भजन मंडली के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हनुमान मंदिर प्रांगण से बजरंग कालोनी, नागपुर छिंदवाड़ा राजमार्ग , पंचायत चौक, साहने कालोनी,पवार कालोनी, शांति कॉलोनी होते हुए वापस हनुमान मंदिर मंदिर के सामने पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान नगरवासी के लोगों द्वारा भक्ति भाव से नित्य करने के साथ-साथ अपने अपने घरों के सामने भगवान की पूजा अर्चना एवं आरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया गया। एवं पुष्प वर्षा कर  स्वागत किया। जगह-जगह पर जलपान, स्वल्पाहार, शरबत श्रद्धालुओं द्वारा बांटे गए। शोभायात्रा यात्रा में श्रीराम सीता लक्ष्मण ,देव मूर्ति, का रथ मुख्य आकर्षण का केंद्र, श्रीराम कथा वाचक सुश्री राधा शर्मा श्रीधाम वृन्दावन, रथ,  पालकी, कलश यात्रा,भजन मंडली मुख्य रहे। यात्रा के  शोभायात्रा के हनुमान मंदिर वापस आने पर नवीन 6 प्रतिमाओं का जलाभिषेक किया गया। मंदिर समिति ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, अखंड हरीनाम ज्ञानयज्ञ रौप्य एवं श्री राम कथा महोत्सव  10 दिवसीय कार्यक्रम में श्रद्धालुगण शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News