कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ एसएसटी, एफएसटी और वीएसटी टीम का प्रशिक्षण prasikshan Aajtak24 news



कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ एसएसटी, एफएसटी और वीएसटी टीम का प्रशिक्षण prasikshan Aajtak24 news 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ - लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने एसएसटी, एफएसटी और वीएसटी टीम को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि 12 अप्रैल 2024 से जिले में स्थैतिक निगरानी दल (एससटी) और वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) की ड्यूटी प्रारंभ होगा।इस टीम का मुख्य कार्य सभी वाहनों को चेक करना है कि गाड़ी में जो सामग्री है, वो चुनाव से संबंधित है या नहीं। सामग्री का विधिवत तरीके से बिल होना चाहिए। कलेक्टर श्री साहू ने जिले के नागरिकों को अपील किया है कि किसी भी नगदी, सामग्री, साडी या अन्य वस्त्र, जेवर आदि को शादी विवाह या अन्य किसी कारणवश कम या ज्यादा मात्रा में एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा रहे हैं तो उससे संबंधित दुकान का बिल आदि गाड़ी में सवार व्यक्ति के पास होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जांच के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी सभ्य तरीके से बात करें। संबंधित को बताएं कि यह चुनाव के दौरान का अनिवार्य चेकिंग है। चेकिंग के दौरान वीडियो रिकार्ड किया जाना है। चेक करने से पहले अधिकारी को अपना नाम वीडियो रिकार्ड में बताना होगा। इसी प्रकार श्री साहू ने सभी वीडियोग्राफर को कहा कि यह विशेष ध्यान रखे कि वीडियोग्राफी के दिनांक और समय सेट होना चाहिए। अपने ड्यूटी के पूर्व सभी बैटरी चार्ज होना चाहिए। स्टोरेज चिप, बैटरी आदि अपने पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस, एंबुलेंस, सरकारी गाड़ियों का भी जांच करें। आप सभी के लिए गर्व की बात है कि आप लोकसभा चुनाव में अपना भागीदारी दे रहे हैं।  मास्टर ट्रेनर श्री चूड़ामणि गोस्वामी और डीआईओ श्री आशीष वर्मा ने सीजर के दौरान प्राप्त सीज को ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम)एप में एंट्री करने के लिए कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिकेत साहू, एएसपी श्री चंदेल, डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा, जिला कोषालय अधिकारी श्री चंद्रपाल सिंह ठाकुर, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, डीआईओ श्री आशीष वर्मा उपस्थित थे।


Training of SST, FST and VST team took place in the presence of Collector.

Sarangarh Bilaigarh - In view of the Lok Sabha elections, Collector and District Election Officer Shri Dharmesh Kumar Sahu, during the training of SST, FST and VST team in the Collectorate meeting room, said that from April 12, 2024, Static Surveillance Team (SST) and Video Surveillance Team (VST) will be started in the district. )'s duty will begin. The main job of this team is to check all the vehicles whether the material in the vehicle is election related or not. Materials should be properly billed. Collector Shri Sahu has appealed to the citizens of the district that if any cash, material, saree or other clothes, jewelery etc. are being taken from one place to another in more or less quantity for marriage or any other reason, then the shops related to it should The bill etc. should be with the person traveling in the vehicle. The Collector said that during the investigation, all the officers and employees should talk in a civilized manner. Tell the concerned that this is a mandatory checking during the elections. Video is to be recorded during checking. Before checking, the officer will have to mention his name in the video record. Similarly, Shri Sahu asked all the videographers to take special care that the date and time of videography should be set. All batteries should be charged before duty. You should have storage chip, battery etc. with you. He said that police, ambulance and government vehicles should also be checked. It is a matter of pride for all of you that you are participating in the Lok Sabha elections. Master Trainer Mr. Chudamani Goswami and DIO Mr. Ashish Verma asked to enter the seizures received during the seizure in the ESMS (Election Seizure Management System) app. On this occasion, Deputy District Election Officer Mr. Aniket Sahu, ASP Mr. Chandel, DSP Mr. Avinash Mishra, District Treasury Officer Mr. Chandrapal Singh Thakur, Election Supervisor Harikishan Dansena, DIO Mr. Ashish Verma were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News