![]() |
अभिभावकों को विद्यार्थी पत्र भेजकर किया, मतदान के लिए जागरूक liye jagruk Aajtak24 News |
सूरजपुर - स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने की दृष्टि से जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के माध्यम से अपने अभिभावकों को पत्र लिख कर मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में समस्त विकासखंड सूरजपुर 24384, रामानुजनगर 7986, प्रेमनगर 7538, भैयाथान 15126, ओड़गी 12012, से कुल योग 92,383 छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता करने हेतु अपने अभिभावकों को पत्र लिखा गया।
Students sent letters to parents to make them aware of voting
Surajpur - With a view to motivate voters to vote compulsorily under the SVEEP programme, students in all the educational institutions of the district are being made aware of voting by writing letters to their parents. In this sequence, Collectors and Election Officers are being made aware. Under the guidance of Shri Rohit Vyas, a total of 92,383 students from all development blocks Surajpur 24384, Ramanujnagar 7986, Premnagar 7538, Bhaiyathan 15126, Odgi 12012 wrote letters to their parents for voter awareness.