विधानसभा गुना, राघौगढ, बमोरी एवं चांचौडा़ के मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 

विधानसभा गुना, राघौगढ, बमोरी एवं चांचौडा़ के मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

गुना - आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले की चारों विधानसभा गुना, राघौगढ, बमोरी एवं चांचौडा़ के सहायक रिटर्निग ऑफिसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों द्वारा मतदान केंद्रों का सतत् निरीक्षण जारी हैं। विधानसभा गुना अंतर्गत एआरओ श्री रवि मालवीय ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौरोल, शासकीय प्राथमिक शाला भवन भुल्‍लनपुरा एवं नायब तहसीलदार आरती वर्मा द्वारा शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय जाटपुरा का निरीक्षण किया। विधानसभा राघौगढ़ अंतर्गत एआरओ सुश्री आर अंजली ने शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय आवन का निरीक्षण किया। चांचौड़ा विधानसभा अंतर्गत तहसीलदार श्री अमित जैन द्वारा बीनागंज के मतदान केंद्र, शासकीय हाई स्‍कूल तेलीगांव एवं नायब तहसीलदार श्री एमएल पंथी द्वारा मतदान केंद्र शासकीय एकीकृत माध्‍यमिक विद्यालय लामाखेड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला हनुमतखेड़ा, विधानसभा बमोरी अंतर्गत नायब तहसीलदार श्री मयंक खैमरिया द्वारा शासकीय माध्‍यमिक शाला चकदेवपुर, शासकीय माध्‍यमिक शाला महोदरा सहित अन्‍य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्‍द्रों में आवश्‍यक मूलभूत सुविधाओं का आकंलन किया एवं व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News