लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने के कारण दो शिक्षक निलंबित nilambit Aajtak24 News

 

लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने के कारण दो शिक्षक निलंबित nilambit Aajtak24 News 

बेमेतरा - कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा लोकसभा निर्वाचन के तहत चल रहे प्रशिक्षण के निरिक्षण में थे। निरिक्षण के दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रशिक्षण कार्यक्रम में घोर लापरवाही बरतने के कारण दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पीठासीन अधिकारी भूषण लाल ढीमर व्याख्याता ई (एल.बी) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानो द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहना निर्वाचन कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही का परिचायक है एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 2 बिरेन्द्र कुर्रे प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह द्वारा प्रशिक्षण में शराब के नशे में उपस्थित होकरनिर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने, आचार संहिता का उल्लंघन एवं पदीय दयित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता के चलते निलंबित किया गया हैं। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में निर्वाचन कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही है। निलंबन अवधि में दोनो शिक्षको को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।


Two teachers suspended for negligence in Lok Sabha election training
Bemetara - Collector and District Election Officer Shri Ranbir Sharma was inspecting the ongoing training for the Lok Sabha elections. During inspection, he found that two teachers have been suspended for gross negligence in the training program for Lok Sabha Elections 2024. Presiding Officer Bhushan Lal Dhimar, Lecturer E (LB) Government Higher Secondary School, Rano, being absent from important work like election without prior notice is a sign of serious negligence towards the election work and Polling Officer No. 2 Birendra Kurre Principal Pathak Government Primary School, Amlidih. He has been suspended due to presence in the training under the influence of alcohol, deliberate negligence in important work like election, violation of code of conduct and gross negligence and indifference towards official responsibilities. There is serious negligence towards election duty in an important task like elections. During the suspension period, both the teachers will be eligible for subsistence allowance as per rules.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News