छिंदवाड़ा में ईद का उल्लास सामूहिक रूप से अदा की गई ईद की नमाज namaj Aajtak24 News

 

छिंदवाड़ा में ईद का उल्लास सामूहिक रूप से अदा की गई ईद की नमाज namaj Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - शहर में जामा मस्जिद, रिसाला मस्जिद , नूरी मस्जिद, शहर की अनेक मस्जिदों में आज ईद उल फितर की नमाज सामूहिक रूप से अदा की गई मौलवी द्वारा बयान में ईद के महत्व को बताया गया देश में अमन शांति कायम रहे इसके लिए दुआएं मांगी गई गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी गई बारिश होने के कारण ईदगाह में नामज अदा की नहीं जा सकी इसीलिए मस्जिदों में नमाज को अदा किया गया छिंदवाड़ा जिले  मैं इस दौरान बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु मौजूद रहे। अपने बधाई संदेश में अंजुमन कमेटी के सदर रूमी पटेल व राशिद भाई फिरोज भाई ने कहा जिले में प्रदेश में और देश में अमन चैन शांति सुकून बना रहे इसके लिए दुआ मांगी गई साथ ही नवरात्र पर्व चल रहा है रामनवमी की भी अग्रिम बधाई दी गई इसी भाईचारे से हम सब त्योहारों को मानते रहे सौहार्दपूर्ण का वातावरण देश में बना रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post