कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने जिला न्यायालय परिसर अधिवक्ताओं से मुलाकात mulakat Aajtak24 News

 

कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने जिला न्यायालय परिसर अधिवक्ताओं से मुलाकात mulakat Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी छिंदवाड़ा के सांसद नकुल कमलनाथ  जिला न्यायालय परिसर छिंदवाड़ा में  सभी अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे न्यायालय परिसर में हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना करने के बाद सभी अधिवक्ताओं के टेबल टू टेबल पर जाकर न्याय के हक मिलने तक आगामी 19 अप्रैल को  संपन्न होने जा रहे मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का निवेदन  कर  पंजे की बटन दबाकर आशीर्वाद मांगा जिस पर  अधिवक्ताओं ने उन्हें अग्रिम बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि आपने जिला न्यायालय परिसर में पहले भी  साइकिल स्टैंड शेड निर्माण के लिए सहयोग किया था और फॉरेस्ट विभाग की जमीन का आवंटन मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अधिवक्ताओं को प्रदान किया है आपका सहयोग हमेशा अधिवक्ताओं को मिलते रहा है कई अधिवक्ता को गंभीर बीमारी के इलाज की राशि दिया है नकुलनाथ ने बार रूम मे भी बैठकर चर्चा किया विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी गण इस अवसर पर मौजूद रहे जिसमें अधिवक्ता संघ के प्रणय नामदेव विजय सिंह गौतम के के तिवारी सत्य प्रकाश शुक्ला देवेंद्र वर्मा ओम प्रकाश शुक्ला नितिन उपाध्याय  हनीफ खान सूर्यकांत वर्मा प्रतीक भारद्वाज करिश्मा डेहरिया संजय धुर्वे अरुण बावसे इशांशु प्रसाद अंकुर सक्सेना जय करोसिया सचिन विशेले सहित अन्य अधिवक्तागण का समावेश रहा! साथ ही न्यायालय की कैंटीन में पहुंचकर नकुल नाथ जी ने समोसे का मजा चख्खा छिंदवाड़ा लोकसभा सीट क्रमांक 16 से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ अपने प्रचार के दौरान पहुंचे जिला न्यायालय अधिवक्ता ओ से की मुलाकात न्यायालय में स्थित रमेश टी स्टाल बारापात्रे  जी की कैंटीन में पहुंचकर समोसे का मजा चख्खा। इस जनसंपर्क के दौरान  उनके साथ न्यायालय के अधिवक्ता रहे मौजूद। सभी अधिवक्ताओं से की मुलाकात अधिवक्ताओं ने नकुल नाथ जी को अपनी ओर से दिया आशीर्वाद। अधिवक्ताओं ने उनके साथ खिंचवाई फोटो और अधिवक्ता बहुत खुश नजर आए।





Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News