व्यय प्रेक्षक ने अंतराज्यीय एवं अंतर जिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया kiya Aajtak24 News

 

व्यय प्रेक्षक ने अंतराज्यीय एवं अंतर जिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया kiya Aajtak24 News

कवर्धा - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र-06 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन आज बुधवार को कबीरधाम जिले के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए बनाएं गए अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला चेकपोस्ट का अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक श्री रंजन ने छत्तीगढ़-मध्यप्रेदश मार्ग पोलमी पर स्थित अंतर अंतराज्यीय चेकपोस्ट के आलावा अंतर जिला चेकपोस्ट खैरागढ़-कवर्धा सीमा ग्राम नरोधी, कवर्धा-मुंगेली सीमा पर स्थित ग्राम कांपादाह और ग्राम महका में स्थित चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारी और स्थैतिक टीम के कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने चेकपोस्ट में संधारित की जाने वाली रजिस्टर सहित आवश्यक दस्तावेज की जांच की। उन्होंने स्थैतिक दल और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंतराज्यीय एवं अंतर जिला मार्ग से होकर गुजरने वाली सभी वाहनों की जांच करनी चाहिए साथ ही वाहन नंबर सहित आवश्यक जानकारी भी रजिस्टर में संधारित करें। निरीक्षण के दौरान पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, सहसपुर लोहारा सुश्री आकांक्षा नायक विशेष रूप से उपस्थित थे। कबीरधाम जिले में एसएसटी दल द्वारा ग्राम कुकदूर, कांपादाह, महका, चिल्फी, दशंरगपुर, बिरोड़ा में बनाएं गए चेकपोस्ट पर निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही आबाकारी विभाग के चेकपोस्ट पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उल्लेखनीय है कि जिले में 804 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 हजार 438 है। इसमें 3 लाख 25 हजार 353 पुरूष मतदाता, 3 लाख 28 हजार 83 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 6 हजार 520 दिव्यांग मतदाता, 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 669 और 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता की संख्या 23 हजार 730 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008 है। सर्विस मतदाताओं की संख्या 135 है। 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 88 मतदाता है।



Expenditure Observer inspected inter-state and inter-district checkposts

Kawardha - Expenditure Observer Shri Praveen Ranjan, appointed by the Election Commission of India for Rajnandgaon Parliamentary Constituency-06 Lok Sabha Elections 2024 of Chhattisgarh, reached Kabirdham district on Wednesday for inspection. He inspected the inter-state and inter-district check posts created to conduct free, fair and peaceful election work. Expenditure Observer Shri Ranjan, apart from the inter-state check post located on Chhattisgarh-Madhya Pradesh road Polmi, conducted a surprise inspection of the inter-district check post located at Khairagarh-Kawardha border village Narodhi, village Kampadah located on Kawardha-Mungeli border and check post located at village Mahaka. During the inspection, Expenditure Observer Mr. Praveen Ranjan discussed with the employees posted at the check post and the employees of the static team and took necessary information. He examined the necessary documents including the register to be maintained at the check post. While directing the static team and employees, he said that all the vehicles passing through inter-state and inter-district routes should be checked and necessary information including vehicle number should also be maintained in the register. Pandaria SDM Mr. Sandeep Thakur, Sahaspur Lohara Ms. Akanksha Nayak were specially present during the inspection. In Kabirdham district, the SST team is monitoring the check posts made in villages Kukdur, Kampadah, Mahka, Chilfi, Dashrangpur, Birora. Along with this, duty of employees has been imposed at the check post of Excise Department. It is noteworthy that there are 804 polling stations in the district and the total number of voters is 6 lakh 53 thousand 438. There are 3 lakh 25 thousand 353 male voters, 3 lakh 28 thousand 83 female voters and 02 third gender voters. In this, the number of disabled voters is 6 thousand 520, the number of senior citizens above 85 years is 2 thousand 669 and the number of youth voters between 18 to 19 years is 23 thousand 730. Gender ratio in the district is 1008. The number of service voters is 135. There are 88 voters above 100 years of age.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News