ग्राम पंचायत बरवेट में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया kiya Aajtak24 News


ग्राम पंचायत बरवेट में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया kiya Aajtak24 News

झाबुआ - कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विकासखण्ड पेटलावद की ग्राम पंचायत बरवेट में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत में मेहंदी प्रदर्शन, रंगोली प्रदर्शन, मतदाता जागरूकता शपथ एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । 85+ आयु के मतदताओं और दिव्यांग मतदाता जनों का पुष्प माला से स्वागत किया गया ।साथ ही 85 से अधिक उम्र के मतदताओं का घर -घर जाकर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रिंसीपल मोतीराम मालवीय, बी ए सी सोलंकी, जन शिक्षक अमृत लाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, लोकेंद्र वैरागी,समस्त बीएलओ अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी और बरवेट के निवासी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे ।



Voter awareness activities organized in Gram Panchayat Barvet
Jhabua - Under the direction of Collector Neha Meena and the guidance of Chief Executive Officer District Panchayat Shri Jitendra Singh Chauhan (District Nodal Sweep), voter awareness activities were organized under the sweep program in Gram Panchayat Barvet of Petlawad development block for the upcoming Lok Sabha elections 2024, in which the village Mehndi display, Rangoli display, voter awareness oath and voter awareness rally were taken out in the Panchayat. Voters above 85 years of age and disabled voters were welcomed with flower garlands. Also, voters above 85 years of age were encouraged to vote in the upcoming Lok Sabha elections by going door-to-door. At the end of the program, voter awareness oath was administered to all the voters present in the program by BRC Smt. Rekha Giri. Principal Motiram Malviya, BAC Solanki, public teachers Amrit Lal Patidar, Rameshwar Patidar, Lokendra Vairagi, all BLOs, other departmental officers and employees and residents of Barvet, members of self-help groups were present in the program.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News