स्वीप गतिविधि अंतर्गत शपथ के माध्‍यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक jagruk Aajtak24 News

 


स्वीप गतिविधि अंतर्गत शपथ के माध्‍यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक jagruk Aajtak24 News 

गुना - लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में जिला में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां जारी है।   इसी क्रम में आज नगर परिषद आरोन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार नगर परिषद आरोन के नवीन बस स्टैण्ड पर मतदान शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश कुमार सोनी सहित कार्यालय समस्त कर्मचारी, अन्य विभाग कर्मचारी, नगर आरोन के आम नागरिक, मतदान केंद्र बीएलओ एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 07 मई 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु अपील की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post