लोकसभा निर्वाचन 2024 के संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र सेवढ़ा के सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन sansodhan Aajtak24 News


लोकसभा निर्वाचन 2024 के संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र सेवढ़ा के सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन sansodhan Aajtak24 News 

दतिया - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दतिया श्री संदीप माकिन ने लोक सभा निर्वाचन 2024 के सुचारू रूप से संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्रवार सेवढ़ा के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन कर सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। जिसमें सेक्टर 1 क्रमांक रूहेरा के लिए सेक्टर अधिकारी श्री रविन्द्र रावत मत्स्य निरीक्षक, सेक्टर 2 गुमानपुरा के लिए श्री नंदकिशोर पाठक सहायक यंत्री, सेक्टर 3 मंगरौल के लिए श्री आशुतोष श्रीवास्तव उपयंत्री, सेक्टर 4 खमरोली के लिए श्री आशीष कंचन बीआरसीसी, सेक्टर 5 सेवढ़ा के लिए श्री राजेन्द्र सिंह गुर्जर सीडीपीओ, सेक्टर 6 सेवढ़ा के लिए श्री अमन भार्गव केन्द्र प्रभारी, सेवढ़ा 7 बस्तूरी के लिए श्री टीआर प्रजापति खण्ड़ शिक्षा अधिकारी, सेक्टर 8 हेतमपुरा के लिए श्री जेएस भदौरिया प्रबंधक, सेक्टर 9 इटोंदा के लिए श्री अखिलेश दिवोलिया पीसीओ, सेक्टर 10 बिसौर के लिए श्री रामू श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक, सेक्टर 11 बड़ोखरी के लिए श्री शफीक खान उपयंत्री, सेक्टर 12 भगुआपुरा के लिए श्री श्रीकृष्ण शिवहरे बीएसी, सेक्टर 13 दिगुंवा के लिए श्री महेश चन्द्र शर्मा एसडीओ, सेक्टर 14 थरेट के लिए श्री शम्भू दयाल शर्मा उपयंत्री, सेक्टर 15 सेंगुवा के लिए श्री दिनेश दण्ड़ोतिया उपंयत्री, सेक्टर 16 कुदारी के लिए श्री यूसी अग्रवाल उपयंत्री, सेक्टर 17 ररूआजीवन के लिए श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत, सेक्टर 18 जौनियां के लिए श्री यतेन्द्र कुमार जैन प्रबंधक, सेक्टर 19 पचोखरा के लिए श्री आरएन शर्मा सहायक यंत्री, सेक्टर 20 इन्दरगढ़ के लिए श्री जगमोहन शाक्य अनु. अधिकारी, सेक्टर 21 इन्दरगढ़ के लिए श्री प्रमोद पटवा सहायक यंत्री, सेक्टर 22 मोहनाजाट के लिए श्री आशीष यादव सहायक यंत्री, सेक्टर 23 भर्रोली के लिए श्री गोविन्द दास कोली उपयंत्री, सेक्टर 24 मुरगुवां के लिए श्री हरनोद शर्मा सीडीपीओ, सेक्टर 25 रमगढ़ा के लिए श्री आरडी कनेरिया सहायक यंत्री, सेक्टर 26 उचाड़ के लिए श्री यूके शर्मा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, सेक्टर 27 इकोना के लिए श्री प्रियंक गौतम सहायक यंत्री, सेक्टर 28 धीरपुरा के लिए श्री केके इमिलिया उपयंत्री, सेक्टर 29 बागुपरा के लिए श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव उपयंत्री, सेक्टर 30 बसईजीव के लिए श्री ओपी सेंगर उपयंत्री, सेक्टर 31 ररूआजीवन के लिए श्री राजेश कुमार पैंकरा व्याख्याता, सेक्टर 32 मदनपुरा के लिए श्री मनेाज व्यास प्राध्यापक और सेक्टर 33 सेवढ़ा के लिए श्री जवाहर सिंह यादव उपयंत्री रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post