भाजपा प्रत्यासी चिंतामणी महराज का सूरजपुर नगर में प्रथम आगमन हुआ hua Aajtak24 News



भाजपा प्रत्यासी चिंतामणी महराज का सूरजपुर नगर में प्रथम आगमन हुआ hua Aajtak24 News 

सूरजपुर - सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी चिंतामणी महराज का सूरजपुर नगर के वार्ड क्रमांक 01 गोपालपुर में प्रथम आगमन हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया जिसके पश्चात चिंतामणी महाराज के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओ से भेट मुलाकात किया। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने जिस तरह से विधानसभा में भाजपा का विधायक चुना है इस तरह लोकसभा में भी आप सभी को भी अपना सांसद चिंतामणि महाराज को बनाना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाना है इसका लक्ष्य लेना है हमें और आप सभी को प्रेमनगर में ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और आपको यहां से चिंतामणि जी को संसद बनाकर भेजना है मोदी की गारंटी की गारंटी है मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि हर एक बूथ पर कमल फूल खिलाने का काम करना है-चिंतामणि महाराज ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं पूरे कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं और सब अपने-अपने जगह पर खुद से लगे हुए हैं। पूरे कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है इसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कोई चुनौती नहीं है। हम लोग मोदी की गारंटी को लेकर आम जनता तक जा रहे हैं। मोदी की गारंटी के तहत पिछले सरकार का दो वर्ष का बोनस नहीं मिला था सरकार बनते ही दो वर्ष का बोनस मिला फिर अभी जो धान खरीदी हुआ था उसमें अंतर की राशि एक मुस्त मिला। महतारी वंदन योजना के तहत सभी माता बहनों के खाते में एक हजार रुपए ही नहीं दिया गया बल्कि मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त भी अंतरण कर दी गई जिससे सभी महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं के लिए तीन तलाक का भी ऐतिहासिक फैसला प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लिया गया। मोदी जी ने स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार करते हुए हर घर में शौचालय बनवाकर महिलाओं को खुले में बाहर जाने से मुक्ति दिलाया। इसलिए पूरी ताकत के साथ इस बार हम सभी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए वोटिंग करना है इस दौरान चिंतामणि महाराज ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा मेरी कार्यप्रणाली आप सभी के अनुरूप होगी आज सभी कोई मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास कर रहा है आप सबके सहयोग से अबकी बार 400 पार का संकल्प पूरा होगा मुझे यह विश्वास है। उन्होंने कार्यक्रम को संबंध करते हुए राम मंदिर निर्माण का भी उल्लेख किया उन्होंने कहा कि आज हर जुबान पर जय जय श्री राम का नारा है। इस दौरान अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकुट लगाए नन्हे मुन्ने बच्चे काफी संख्या में सभा स्थल पर पहुंचे जिन्हें देख काफी मुस्कुराते हुए भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने सर झुका प्रणाम कर दिया और और उन नन्हे मुन्ने बच्चों का  हौसला बढ़ाया जिससे बच्चे भी काफी खुश हुए। इस कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू व आभार प्रदर्शन भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने किया।  इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, अनिल गोयल, भाजपा जिला महामंत्री राजेश महलवाला, पूर्व नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, लोकसभा संयोजक मुकेश गर्ग, मंडल महामंत्री आनंद सोनी, वार्ड पार्षद अजय सिंह, सुरेंद्र देवांगन, युवा मोर्चा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, शांति सिंह, किरण खेस, डॉ एच एन चतुर्वेदी, बसंत कुशवाहा, सरोज साहू, शिव शंकर साहू, राजू देवांगन, राजेश साहू, किशन देवांगन, धंसाय सिंह, प्रमोद तायल, भागवत सिंह, सतनारायण सिंह, संदीप जायसवाल, प्यारे साहू, संजू सोनी, रंजन सोनी, कौशलेंद्र यादव, विकास साहू, दिलीप साहू, हिमांशु मानिकपुरी, सानू साहू सहित काफी संख्या में भाजपा, युवा व महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




BJP candidate Chintamani Maharaj's first arrival in Surajpur Nagar

Surajpur - Chintamani Maharaj, BJP candidate from Surguja Lok Sabha constituency, arrived for the first time in ward number 01 Gopalpur of Surajpur city. BJP workers gave him a grand welcome with drums, after which Chintamani Maharaj met the BJP workers. Hundreds of workers were present during this period. BJP District President Babulal Aggarwal also addressed the program and said that just as all of you have elected BJP MLA in the Assembly, similarly in the Lok Sabha also you all have to elect Chintamani Maharaj as your MP. Prime Minister Narendra Modi for the third time. We have to take this aim and I congratulate all of you very much for the historic victory in Premnagar and you have to send Chintamani ji from here to Parliament. Modi's guarantee is guaranteed. I request all the workers that every booth But the work of feeding lotus flowers has to be done - Chintamani Maharaj said that I am not contesting the elections, all the workers are contesting the elections and everyone is busy at their respective places. Looking at the zeal and enthusiasm among all the workers, it seems that there is no challenge. We are going to the general public regarding Modi's guarantee. Under Modi's guarantee, I did not get two years' bonus from the previous government. As soon as the government was formed, I got two years' bonus and then I got the difference amount in lump sum in the paddy that had been purchased.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News