अग्रवाल समाज एक जुटता का परिचय देकर करें समाज उत्थान का काम- मुकेश गोयल goyal Aajtak24 News


अग्रवाल समाज एक जुटता का परिचय देकर करें समाज उत्थान का काम- मुकेश गोयल goyal Aajtak24 News 

सीहोर - सामाजिक संस्था अग्रसोच सोशल फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशाल अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की शुरूआत पदाधिकारियों एवं मुख्य अतिथियों ने भगवान श्री अग्रसेन महाराज जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ की। परिचय देते समय युवकों ने कहा कि ऐसी लडक़ी चाहिए जो मेरा और मेरे परिवार का अच्छे से ख्याल रखें। परिवार को साथ लेकर चले। वहीं युवतियों ने अपना परिचय देते हुए कहा कि जीवन साथी एक दोस्त की तरह हो, जो हर सुख-दुख में साथ दें। अपने परिवार के साथ ही मेरे परिवार का भी ख्याल रखें। मुख्य अतिथि मुकेश गोयल ने समाज से आव्हान किया कि आज के समय में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए और अग्रवाल समाज एक जुटता का परिचय देकर समाज के उत्थान का काम करें। उन्होंने ने कहा कि सम्मेलन से केवल युवक-युवती के चयन में आसानी होती है बल्कि एक-दूसरे परिवारों से मिलने का भी अवसर मिलता है। गोयल ने कहा कि समाज के सभी लोग ऐसे आयोजनों में  शामिल होकर अपना योगदान दे। अग्रसोच सोशल फाउंडेशन के संस्थापक व आयोजक आशीष गुप्ता ने कहा कि यह हमारा प्रथम प्रयास है, आप सभी अग्र बंधुओ के सहयोग से सफल हुआ है। परिचय सम्मेलन की विशेषता यह रही कि प्रदेश भर से आए अग्रवाल बंधुओं ने सम्मेलन में शामिल होकर अपने विवाह योग्य युवक ,युवतियों को साथ लेकर आए और बेटे बेटियो ने मंच से बेहिचक अपना परिचय दिया ,जिसमे 25 से अधिक संबंध मौके पर ही तय होने की भी संभावना व्यक्त की। इस अवसर पर जय प्रकाश अग्रवाल काला पीपल नगर पंचायत अध्यक्ष, श्री सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिशचन्द्र अग्रवाल, कालापीपल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महेश गर्ग एवं श्रीमती लता गर्ग, अग्रवाल महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल सीहोर, श्रीमती अंजु अग्रवाल, सोनू गोयल, मनोज गोयल कुरावर अग्रवाल समाज अध्यक्ष, ब्यावरा के युवा समाजसेवी रितेश अग्रवाल,  विनीत अग्रवाल एवं नितिन गुप्ता सहित अनेक अग्रबंधु उपस्थित थे। सम्मेलन में शामिल विभिन्न विभूतियों का शाल-श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पं.शैलेश तिवारी द्वारा किया गया। अंत में आभार व्यक्त संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनिता गुप्ता ने व्यक्त किया।



Aggarwal community should do the work of upliftment of the society by showing unity - Mukesh Goyal

Sihore - Vishal Aggarwal Youth-Girl Introduction Conference organized by the social organization Agrasoch Social Foundation was organized. The conference started with the lighting of lamp and garlanding by the officials and chief guests in front of the statue of Lord Shri Agrasen Maharaj Ji. While introducing, the young men said that they want a girl who will take good care of me and my family. Take the family along. While introducing themselves, the girls said that the life partner should be like a friend, who supports them in every happiness and sorrow. Take care of your family as well as my family. Chief guest Mukesh Goyal appealed to the society that in today's time such events should continue to be organized and the Agrawal community should work for the upliftment of the society by showing unity. He said that the conference not only facilitates the selection of boys and girls but also provides an opportunity to meet each other's families. Goyal said that all the people of the society should contribute by participating in such events. Ashish Gupta, founder and organizer of Agrasoch Social Foundation, said that this is our first effort, it has been successful with the support of all you Agra brothers.

Post a Comment

Previous Post Next Post