रेलवे ने शुरू की ये नई स्कीम, जाने कैसे उठा सकते है फायदा faida Aajtak24 News

 


रेलवे ने शुरू की ये नई स्कीम, जाने कैसे उठा सकते है फायदा faida Aajtak24 News 

जांजगीर-चांपा - कसडोल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जोनल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की सदस्य कुमारी नेहा खुटे ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया है कि आई .आर .सी .टी. सी.ने स्कीम जारी की है कि अगर कोई भी यात्री स्लीपर कोच में ट्रेन का टिकट बुक  कराया है तो अपग्रेड होने पर एसी में भी यात्रा कर सकते हैं तो आप विश्वास नही करेंगे और शायद आपको यह बात सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है।  विदित हो  कि रेलवे की ऐसी कौन-सी स्कीम है, जिसमें आप स्लीपर का टिकट लेकर भी एसी3 में सफर कर सकते हैं। नेहा खुटे ने जानकारी देते हुए बताया  है कि रेलवे की इस सुविधा को ऑटो अप्रगेडेशन स्कीम के नाम से जाना जाता है। रेलवे ने फिलहाल अपने फायदे के लिए ही इस स्कीम को बनाया है, रेलवे में ट्रेन की कोई भी सीट खाली न जाए इसी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है।सीट खाली रहने से रेलवे को नुकसान होता था ,रेल में अक्सर देखा जाता है कि एसी फर्स्ट क्लास और एसी सेकेंड क्लास में सीट कई बार खाली रह जाती हैं। ये बर्थ महंगी होती हैं और इन बर्थ के खाली रहने से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। 

रेलवे के नियमानुसार इस तरह टिकट को किया जाता है अपग्रेड

रेलवे ने अपने इसी नुकसान से बचने के लिए काफी सोच-समझकर ऑटो अपग्रेड स्कीम  की शुरुआत की है, इसमें अपर क्लास में अगर कोई भी बर्थ खाली रह जाती है तो उस क्लास के नीचे वाले यात्रियों के टिकट को अपग्रेड कर दिया जाता है। बुकिंग करते वक्त यात्री से पूछा जाता है जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग के समय यह पूछा जाता है कि क्या आप अपने टिकट पर ऑटो अपग्रेड कराना चाहते हैं। अगर आप हां का ऑप्शन सलेक्ट करते हैं तो आपका टिकट अपग्रेड होगा...नहीं तो नहीं होगा। इसके अलावा अगर आप कोई भी विकल्प सलेक्ट नहीं करते हैं तो इसको हां माना जाता है। जान लें कैसे काम करता है ये सिस्टम मान लो एक ट्रेन के फर्स्ट एसी  में 6 सीट खाली है और सेकेंड एसी में 3 सीट खाली है, तो सेकेंड एसी के कुछ पैसेंजर्स का टिकट अपग्रेड कर उन्हें फर्स्ट एसी में डाल दिया जाएगा और सेकेंड एसी में थर्ड एसी के पैसेंजर्स को अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके बाद थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली हो जाएंगी, जिसमें थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को जगह मिल जाएगी। यह स्कीम  चालू होने पर देश भर के यात्रियों को काफी सुविधा प्राप्त हो रही है, कुमारी नेहा खुटे इस सुविधा के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को  पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है।



Railways has started this new scheme, know how you can avail the benefits

While giving information to our representative, Kumari Neha Khute, member of Zonal Rail Consumer Advisory Committee of Janjgir-Champa - Kasdol, South East Central Railway, has said that I.R.C.T. Railways has issued a scheme that if any passenger has booked a train ticket in sleeper coach, then after upgrading, he can travel in AC also. You will not believe and perhaps you will be surprised to hear this, but it is so. It is possible Let us know which is the scheme of Railways, under which you can travel in AC3 even by taking a sleeper ticket. While giving information, Neha Khute said that this facility of Railways is known as Auto Upgradation Scheme. At present, the Railways has made this scheme only for its own benefit, this facility has been started keeping in mind that no seat in the train should go vacant in the Railways. Railways used to suffer losses due to vacant seats, this is often seen in the railways. It is true that seats in AC First Class and AC Second Class often remain vacant. These berths are expensive and Railways has to suffer huge losses due to these berths remaining vacant.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News